Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2021 : सीएसके से पराजय के बाद कोहली ने कहा – आरसीबी को जीत के लिए और रन बनाने होंगे

Social Share

शारजाह, 25 सितम्बर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ शुक्रवार की रात इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 35वें मैच में छह विकेट की शिकस्त के बाद निराशा जाहिर की और बोले कि उनकी टीम को जीत के लिए बोर्ड पर और रन टांगने होंगे।

गौरतलब है कि कोहली (53 रन, 41 गेंद, एक छक्का, छह चौके) और देवदत्त पडिक्कल (70 रन, 50 गेंद, तीन छक्के, पांच चौक)  की अर्धशतकीय पारियों और उनके बीच पहले विकेट के लिए 80 गेदों पर 111 रनों की शतकीय भागीदारी के बावजूद आरसीबी की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 156 रनों तक पहुंच सकी थी। सीएसके ने 18.1 ओवरों में चार विकेट पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

हमारी टीम मैच में 15-20 रन कम बना सकी

यूएई में आरसीबी की आईपीएल में लगातार सातवीं पराजय के बाद विराट ने कहा उनकी टीम इस मैच में 15-20 रन कम बना सकी। उन्होंने कहा, ‘विकेट थोड़ा धीमा हो गया था। मुझे लगता है कि हमने 15-20 रन कम बनाए। 175 का स्कोर विनिंग टोटल होता। विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने धीमी गेंदों और यॉर्कर को अच्छी तरह से डाला। हम चाहते थे कि उनके बल्लेबाज अटैक करें, लेकिन हम इसमें कामयाब नहीं हो सके।’

बकौल कोहली, ‘शुरू के 5-6 ओवर में एक्स फैक्टर दिखाई नहीं दिया। टीम को जीत के लिए रन बनाने होंगे। यह हार निराशाजनक है। पहले हाफ में हम खेल में नहीं थे। मुश्किल समय में ज्यादा साहस दिखाना होगा। टूर्नामेंट तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है।’

कोहली को आउट करने वाले ब्रावो मैन ऑफ द मैच

ज्ञातव्य है कि ‘मैन ऑफ द मैच’ ड्वेन ब्रावो (3-24) ने कोहली को आउट कर जमी-जमाई भागीदारी तोड़ी। इसके बाद आक्रामक गेंदबाजी के सम्मुख आरसीबी के बल्लेबाज लय खो बैठे और अंतिम 40 गेंदों पर 45 रन ही जुड़ सके।

जवाबी काररवाई में सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ (38) और फाफ डुप्लेसी (31) ने पहले विकेट पर 71 रन जोड़े। इसके बाद मोईन अली (23) व अंबाती रायुडू (32) ने रन गति तेज बनाए रखी। सुरेश रैना (नाबाद 17) और कप्तान धोनी (नाबाद 11) ने जीत की औपचारिकता पूरी की।

सातवीं जीत के सहारे सीएसके अंक तालिका में फिर शीर्षस्थ

सीएसके ने नौ मैचों में सातवीं जीत के साथ 14 अंक लेकर अंक तालिका में फिर सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के भी 14 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में वह पीछे है। दूसरी तरफ आरसीबी की टीम नौ मैचों में चौथी हार के बाद 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

Exit mobile version