Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत से RCB फिर शिखर पर पहुंचा, फिसड्डी CSK की नौवीं पराजय

Social Share

बेंगलुरु, 3 मई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार की रात यहां रनों की बारिश के बीच अंतिम गेंद तक खिंची रोमांचक कश्मकश में पांच बार के पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर दो रनों की जीत दर्ज की और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) की अंक तालिका में खुद को फिर शिखर पर पहुंचा दिया।

विराट व जैकब के बाद शेफर्ड ने की चौकों-छक्कों की बरसात

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के सपाट विकेट पर पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले आरसीबी को ओपनरद्वय विराट कोहली (62 रन, 33 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) व जैकब बेथेल (55 रन, 33 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों से धांसू शुरुआत मिली तो अंतिम क्षणों में कैरेबियाई रोमारियो शेफर्ड के विद्युतीय पचासे (नाबाद 53 रन, 14 गेंद, छह छक्के, चार चौके) से स्कोर पांच विकेट पर 213 रनों तक जा पहुंचा।

किशोरवय म्हात्रे व जडेजा के प्रयासों पर यश दयाल ने पानी फेरा

प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर होने के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाले सीएसके ने कठिन लक्ष्य का मजबूती से पीछा किया और आईपीएल इतिहास में चेन्नई टीम के सबसे युवा खिलाड़ी 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे (94 रन, 48 गेंद, पांच छक्के, नौ चौके) एवं अनुभवी हरफनमौला रवींद्र जडेजा (नाबाद 77 रन, 45 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) की दमदार पारियों से एक समय मेहमान जीत की देहरी तक जा पहुंचे थे।

स्कोर कार्ड

लेकिन अंतिम ओवर में वामहस्त सीमर यश दयाल (1-41) ने न सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (12 रन, आठ गेंद, एक छक्का) को लौटाया वरन जडेजा व शिवम दुबे (नाबाद आठ रन, तीन गेंद, एक छक्का) को भी जीत के लिए आवश्यक 15 रन नहीं बनाने दिए।

आठवीं जीत से आरसीबी के सर्वाधिक 16 अंक

आरसीबी की 11 मैचों में यह आठवीं जीत थी और अब 16 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंचने के साथ उसने खुद को प्लेऑफ का टिकट पाने के नजदीक ला खड़ा किया है। वहीं सीएसके को लगातार चौथी और कुल नौवीं पराजय झेलनी पड़ी और वह 11 मैचों में चार अंक लेकर फिसड्डी बना हुआ है।

म्हात्रे ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से तबीयत खुश कर दी

कठिन लक्ष्य के सामने तेज शुरुआत के बावजूद चेन्नई टीम छठे ओवर में 58 रनों के भीतर ओपनर शेख रशीद (14 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व सैम करेन (पांच रन) के विकेट खो चुकी थी। लेकिन बीते वर्ष अंडर-19 एशिया कप में देश की नई सनसनी वैभव सूर्यवंशी संग भारतीय पारी की शुरुआत कर चुके म्हात्रे ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से तबीयत खुश कर दी, जिन्हें चोटिल कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के हटने के बाद टूर्नामेंट के बीच में आईपीएल में पदार्पण का मौका मिला था।

आयुष व जडेजा ने 64 गेंदों पर 114 रनों की भागीदारी की

पारी के चौथे ओवर में भुवनेश्वर कुमार सरीखे सीनियर पेसर के खिलाफ एक छक्का व पांच चौकों सहित 26 रन उड़ाने वाले आयुष ने न सिर्फ चौथे मैच में आईपीएल का अपना पहला पचासा जड़ा वरन सीनियर पार्टनर जडेजा संग तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 64 गेंदों पर 114 रनों की धांसू शतकीय भागीदारी कर दी।

एकबारगी लगा कि म्हात्रे आरसीबी का समीकरण बिगाड़ने के लिए तैयार हैं। लेकिन लुंगी एंगीडी (3-30) ने 17वें ओवर में न सिर्फ म्हात्रे को उनके पहले शतक से छह रनों के फासले पर मायूस किया वरन अगली ही गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस (0) को भी चलता कर दिया (4-172)।

दयाल ने एक बार धोनी को शिकार बनाया

सीएसके को यहां 21 गेंदों पर 42 रनों की दरकार थी और जडेजा का साथ देने के लिए धोनी क्रीज में थे। ये दोनों 19वें ओवर की समाप्ति पर स्कोर 199 रनों तक पहुंचा चुके थे। यानी छह गेंदों पर 15 रनों दरकार थी। लेकिन पिछले वर्ष धोनी को शिकार बना आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट दिलाने वाले इलाहाबादी यश दयाल ने तीसरी गेंद पर माही को पगबाधा किया। नए बल्लेबाज दुबे ने नो बॉल पर छक्का जड़ा, लेकिन अंतिम तीन गेंदों पर सिर्फ तीन रन जुड़ सके।

कोहली का सातवां पचासा, बेथेल संग 59 गेंदों पर 97 रन ठोके

इसके पूर्व बेथेल व विराट कोहली ने आरसीबी को धांसू शुरुआत दी और सिर्फ 59 गेंदों पर 97 रन ठोक दिए। मथीषा पथिराना (3-36) ने 10वें ओवर में बेथेल को लौटाया तो लगातार अंतराल पर विकेट गिरने लगे। इनमें लगातार चौथा व चालू सत्र का सातवां पचासा जड़ने वाले कोहली 121 के स्कोर पर सैम करन के शिकार बने तो पथिराना ने देवदत्त पडिक्कल (17 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व कप्तान रजत पाटीदार (11 रन, एक चौका) की भी जल्द विदाई कर दी। देवदत्त व पडिक्कल के बीच जितेश शर्मा (सात रन) को नूर अहमद ने लौटाया (5-157)।

शेफर्ड ने 14 गेंदों पर ठोका आईपीएल का दूसरा तीव्रतम पचासा

हालांकि असल रोमांच तो अभी बाकी था क्योंकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोमारियो शेफर्ड ने टिम डेविड (नाबाद दो रन) को एक छोर पर खड़ा कर अकेले ऐसी विध्वंसक पारी खेल दी कि पूछिए मत। 14 गेंदों पर आईपीएल का दूसरा तीव्रतम पचासा जड़ने वाले शेफर्ड ने सिर्फ छक्कों व चौकों के बीच एक सिंगल से 53 रन बरसा दिए। इनमें 19वें ओवर लेकर आए खलील अहमद (0-65) चार छक्के (एक नो बॉल पर) व दो चौके सहित 33 रन लुटा बैठे जबकि 20वें ओवर में पथिराना ने दो छक्के व दो चौके सहित 21 रन खर्च किए।

रविवार के मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (कोलकाता, अपराह्न 3.30 बजे), पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स (धर्मशाला, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version