Site icon hindi.revoi.in

आरबीआई ने बकरीद की छुट्टी में किया बदलाव, देश के ज्यादातर हिस्सों में 29 जून को बंद रहेंगे बैंक

Social Share

नई दिल्ली, 27 जून। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बकरीद के मौके पर छुट्टी की तारीख में बदलाव की घोषणा की है। अब बपकरीद की छुट्टी 28 जून की बजाय 29 जून को रहेगी।

केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि 29 जून को गवर्नमेंट सिक्योरिटी, फॉरेक्स और मनी मार्केट में कोई लेनदेन और निबटान नहीं होगा, क्योंकि पब्लिक हॉलीडे में बदलाव हो गया है। बयान के अनुसार 29 जून को होने वाले सभी सेटलमेंट अब अगले कारोबारी दिन यानी 30 जून को होंगे। यानी देश के ज्यादातर हिस्सों में 29 जून को बैंक बंद रहेंगे।

शेयर बाजार में भी अब 28 की बजाय 29 जून को बंदी

इससे पहले आज, महाराष्ट्र सरकार ने बकरीद (ईद-उल-अधा) के कारण छुट्टियों में 28 जून से 29 जून तक बदलाव की घोषणा की। इधर, शेयर बाजार में भी 28 जून की जगह 29 जून को छुट्टी कर दी गई है। देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने कहा कि 29 जून को ईद-उल-अजहा या बकरीद के अवसर पर बंद रहेंगे। इससे पहले बाजार 28 जून को बंद रहने वाला था।

RBI का कथन

केंद्रीय बैंक ने कहा कि लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फैसिलिटी (LAF) के तहत स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (SDF) और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) की 27 जून की ऑपरेशनल ट्रांजेक्शन की अवधि एक दिन बढ़ेगी। वहीं, 28 जून की ऑपरेशनल ट्रांजेक्शन की अवधि दो दिन के लिए बढ़ेगी। इसी तरह, एलएएफ के तहत एसडीएफ और एमएसएफ विंडो 29 जून को हमेशा की तरह उपलब्ध रहेंगी।

Exit mobile version