Site icon hindi.revoi.in

नागपुर टेस्ट : रवींद्र जडेजा की शानदार वापसी, कंगारुओं का 177 रनों पर बंधा पुलिंदा, भारत की ठोस शुरुआत

Social Share

नागपुर, 9 फरवरी। घुटने के आपरेशन के बाद लगभग पांच माह बाद टीम इंडिया में लौटे दिग्गज हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने गुरुवार से यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रारंभ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में पहले ही दिन जलवा बिखेरा और उनकी अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने कंगारुओं की पारी सिर्फ 177 रनों पर बिखेर कर रख दी। जवाब में मेजबानों ने ठोस शुरुआत करते हुए खेल समाप्ति तक 24 ओवरों में एक विकेट पर 77 रन बनाए थे।

वीसीए स्टेडियम की स्पिन मूलक पिच पर ऑस्ट्रेलिया का दांव उल्टा पड़ा

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम की स्पिन मूलक पिच पर ऑस्ट्रेलिया का पहला बल्लेबाजी का दांव उल्टा पड़ा और पेसरों द्वारा दो रनों के भीतर ही ओपनरों को लौटाने के बाद स्पिनरद्य जडेजा (5-47) व रविचंद्रन अश्विन (3-42) ने 63.5 ओवरों में मेहमान पारी खत्म कर दी। इस दौरान अश्विन सबसे कम टेस्ट में 450 विकेट लेने वाले विश्व क्रिकेट के दूसरे गेंदबाज बने।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस लाबुसाने (49 रन, 123 गेंद, आठ चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे और स्टीव स्मिथ (37 रन, 107 गेंद, सात चौके) के साथ तीसरे विकेट पर उनकी 82 रनों की भागादारी पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।

स्कोर कार्ड

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा विकेटकीपर एलेक्स कैरी (36 रन, 33 गेंद, सात चौके) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (31 रन, 84 गेंद, चार चौके) ने मिलकर मेहमानों को पौने दो सौ के पार पहुंचाया।  टीम के अंतिम पांच बल्लेबाज तो जडेजा और अश्विन के सामने सिर्फ 15 रनों के भीतर लौट गए।

रोहित का नाबाद अर्धशतक, भारत का स्कोर 1-77 रन

भारतीय पारी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 56 रन, 69 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) व केएल राहुल (20 रन, 71गेंद, एक चौका) ने 76 रनों की साझेदारी से ठोस शुरुआत दी। हालांकि रोहित के मुकाबले असहज नजर आ रहे राहुल स्टंप्स से एक ओवर पहले प्रथम प्रवेशी टॉड मर्फी को उनके टेस्ट करिअर का पहला विकेट दे बैठे। गेंदबाज ने राहुल का खुद ही कैच लिया। रात्रि प्रहरी के रूप में उतरे अश्विन पांच गेंदों का सामना कर खाता खोले बिना रोहित के साथ नाबाद पैविलयन लौटे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट डेब्यू करते ही अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड

भारत के लिए इस मैच में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव व विकेटकीपर कोना श्रीकर भरत ने टेस्ट में पदार्पण किया जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने डेब्यू किया। कुल मिलाकर देखें तो पहले दिन का खेल भारत के नाम रहा, जो अब पहली पारी में मेहमानों से सिर्फ 100 रन पीछे है और उसके नौ विकेट शेष है। विकेट को पहले ही दिन से मिल रहे आशातीत टर्न को ध्यान में रखें तो मैच के लिए पांचवें दिन का इंतजार नहीं ही करना पड़ेगा।

Exit mobile version