Site icon hindi.revoi.in

नागपुर टेस्ट : रवींद्र जडेजा का शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन सवालों के घेरे में, वीडियो वायरल होने पर हंगामा

Social Share

नई दिल्ली, 9 फरवरी। टीम इंडिया में पांच माह बाद लौटे दिग्गज हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने यहां वीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रारंभ पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार स्पिन गेंदबाजी से पांच विकेट निकाले और मेहमानों की पारी 177 रनों तक सीमित करने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन एक वीडियो वायरल होने के बाद इस बात को लेकर हंगामा उठ खड़ा हुआ है कि क्या सौराष्ट्र के इस स्पिनर ने चीटिंग के जरिए ये विकेट लिए।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया क्रिकेट बिरादरी में हंगामा खड़ा हो गया है। यहां तक कि कंगारू टीम के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भी निशाना साधा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जडेजा के गेंदबाजी के लिए तैयार होने से पहले मोहम्मद सिराज उनके पास आते हैं और सिराज के हाथ के ऊपर कोई पदार्थ लगा होता है, जिसे जडेजा अपनी अंगुली से उठाते हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि रविंद्र जडेजा ने सिराज के हाथ से उठाया कोई पदार्थ अपने गेंदबाजी वाले हाथ की अस अंगुली पर लगाया, जिससे वह गेंद को स्पिन कराते हैं। देखने में भी लग रहा है कि ये कोई चिपचिपा पदार्थ है। ऐसे में यह प्रश्न उठ खड़ा हुआ है क्या रवींद्र जडेजा ने कोई चीटिंग की है? इस वीडियो को टिम पेन ने भी शेयर किया है जबकि माइकल वोन ने कहा, ‘हमने कभी ऐसा नहीं देखा है।’

गौरतलब है कि मैच की पहली पारी में जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन समेत पांच बल्लेबाजों को चलता किया। शुरुआत में उनको कोई खास मदद पिच से नहीं मिल रही थी, लेकिन दूसरे सेशन में उन्होंने पहले तो लाबुशेन को चलता किया और फिर मैट रेनशॉ को पगबाधा आउट कर पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद स्टीव स्मिथ को उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया था।

बताया यह भी जा रहा है कि रवींद्र जडेजा दुखती अंगुलियों के लिए मलहम लगा रहे थे। हालांकि, ऐसा कुछ करने से पहले उन्हें अंपायर को बताना चाहिए था। फिलहाल वीडियो में जो कुछ दिख रहा है, उसके आधार पर यही कहा जा सकता है कि जडेजा कोई चीटिंग कर रहे थे। फिलहाल हकीकत क्या है, इस बाबत अभी स्पष्ट होना शेष है।

Exit mobile version