Site icon Revoi.in

रवींद्र जडेजा ने गुजरात चुनाव के बीच पीएम मोदी के बारे में बाल ठाकरे का बयान याद दिलाया, ट्वीट किया पुराना वीडियो

Social Share

अहमदाबाद, 1 दिसम्बर। गुजरात में विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को हुई पहले चरण की वोटिंग के दौरान एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसे जामनगर उत्तरी सीट से भाजपा की उम्मीदवार रिवाबा जडेजा के पति व भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार हरफनमौला रवींद्र जडेजा ट्वीट किया है।

गौरतलब है कि दाएं घुटने के ऑपरेशन के बाद रवींद्र जडेजा अब तक टीम इंडिया में वापसी भी नहीं कर सके हैं। उम्मीद की जा रही है कि वह भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे के उत्तरार्ध में शामिल होंगे, जब दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। फिलहाल खाली समय में जडेजा क्रिकेट के मैदान से हटकर राजनीति की पिच पर नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी रिवाबा के लिए जमकर प्रचार किया और भाजपा के समर्थन में मतदान की आमजन से अपील की।

इन सबके बीच जडेजा का एक ट्वीट भी चर्चा में है, जो उन्होंने पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले बुधवार को किया था। यह वीडियो शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहब ठाकरे से जुड़ा है। इसमें बालासाहब यह कहते नजर आते हैं कि नरेंद्र मोदी के बिना गुजरात नहीं चल सकेगा।

जडेजा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बालासाहब हिन्दी में कहते हैं, ‘मेरा कहना इतना ही है कि नरेंद्र मोदी गया, गुजरात गया।’ जडेजा यह वीडियो शेयर करते हुए मतदाताओँ को सचेत करने के अंदाज में लिखते हैं, ‘अभी भी टाइम है, संमझ जाओ गुजरातियों।’

गौरतलब है कि भाजपा ने इस बार अपने मौजूदा विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा को टिकट नहीं दिया है। उन्हें स्थानीय स्तर पर हकुभा के नाम से जाना जाता है। उनकी जगह पार्टी ने जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर उत्तर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने कर्षण करमुर को उम्मीदवार बनाया है, जो भाजपा छोड़कर अरविंद केजरीवाल की पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस ने इस सीट से बिपेंद्र सिंह जडेजा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

जडेजा परिवार में दिखी ननद बनाम भाभी और बहू बनाम श्वसुर प्रतिद्वंद्विता

दिलचस्प यह है कि एक ओर रवींद्र जडेजा की पत्नी चुनावी मैदान में हैं तो वहीं क्रिकेटर की बहन व कांग्रेस नेता नयनाबा कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करती नजर आईं। जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने भी कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया है। उन्होंने तो एक वीडियो जारी कर बहू रिवाबा को वोट न देने की खुलेआम अपील तक कर डाली है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि जडेजा परिवार में ननद बनाम भाभी अथवा बहू बनाम श्वसुर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में जीत किसकी होती है।