Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : रवींद्र जडेजा ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, माही के हाथों फिर टीम की बागडोर

Social Share

मुंबई, 30 अप्रैल। हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने अपने खेल पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (एमएसडी) से एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की बागडोर संभालने का आग्रह किया है। धोनी ने भी टीम हित में सीएसके का नेतृत्व संभालना स्वीकार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल के 15वें संस्करण में जडेजा ने सीएसके टीम की कप्तानी संभाली थी, लेकिन अब तक टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। सीएसके के समर्थकों को नए कप्तान से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन जडेजा बतौर कप्तान उनकी इस उम्मीद पर अब तक खरे नहीं उतर पाए हैं। टीम ने अब तक आठ मुकाबले खेले हैं, जिनमें उसे छह पराजयों का सामना करना पड़ा है और चार अंकों के साथ अंक तालिका में फिसड्डी मुंबई इंडियन से एक पायदान ऊपर है।

एसआरएच के खिलाफ कैप्टन कूल की अगुआई में उतरेगी सीएसके टीम

सीएसके का पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ था, जहां उसे 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं रविवार को टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम में कैप्टन कूल के साथ उतरेगी। कप्तान रहते हुए जडेजा का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है।

धोनी ने पहले सीजन 2008 से ही चेन्नई टीम की कप्तानी संभाली थी। पिछले 14वें सीजन तक धोनी ने 204 मैचों में सीएसके की कप्तानी की थी। इनमें टीम ने 121 मैच जीते और 82 में उसे हार का सामना करना पड़ा। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार (2010, 2011, 2018 और 2021) आईपीएल ट्रॉफी जीती है और पांच बार रनर अप भी रही है।

Exit mobile version