बर्मिंघम, 2 जुलाई। युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के ताबड़तोड़ शतक (146) के बाद हरनफनमौला रवींद्र जडेजा ने भी एजबेस्टन ग्राउंड पर आकर्षक सैकड़ा (104 रन, 194 गेंद, 269 मिनट, 13 चौके) जमा दिया। इसके परिणामस्वरूप भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां खेले जा रहे पिछले वर्ष के विलंबित पांचवें व अंतिम टेस्ट की पहली पारी में 416 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया।
भारतीय कप्तान बुमराह ने बिगाड़ी इंग्लैंड की शुरुआत
इस बीच दूसरे दिन भी बारिश की आंख-मिचौनी जारी रही और जब लंच के बाद दूसरी बार खेल रोकना पड़ा तो इंग्लैंड ने 6.3 ओवरों में 31 रनों पर अपने दोनों ओपनर गंवा दिए थे। टीम इंडिया की पहली बार कप्तान कर रहे रफ्तार के सौदागर जसप्रीत बुमराह ने लगातार ओवरों में एलेक्स लीज (6) और जैक क्रॉली (6) को अपना शिकार बनाया। सातवें ओवर में बारिश के चलते दुबारा खेल रोकना पड़ा तो ओली पोप छह रन और जो रूट दो रन बनाकर क्रीज पर उपस्थित थे।
बुमराह ने एलेक्स लीज को तीसरे ओवर में बोल्ड मारा (1-16)। तभी बारिश से पहली बार खेल रोकना पड़ा और इसी स्कोर पर लंच ले लिया गया। दूसरे सत्र में खेल शूरू हुआ तो बुमराह ने पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर जैक क्रॉली को शुभमन गिल से कैच करा दिया (2-27)। लेकिन इंद्र देव ने जल्द ही खेल रोक दिया।
इसके पूर्व भारत ने 73 ओवरों में 7-338 से पारी आगे बढ़ाई तो जडेजा 83 रन पर खेल रहे थे। लेकिन जडेजा ने जसप्रीत बुमराह (नाबाद 31 रन, 16 गेंद, दो छक्के, चार चौके) सहित पुछल्लों के साथ मिलकर 71 गेंदों पर 78 रन जोड़कर टीम को 416 रनों तक पहुंचा दिया। एजबेस्टन मैदान पर यह पहला मौका था, जब भारत ने 400 से ज्यादा रन बनाए।
CENTURY for @imjadeja 👏👏
This is his third 💯 in Test cricket 👌👌
LIVE – https://t.co/LL20D1K7si #ENGvIND pic.twitter.com/10LrrWiuVB
— BCCI (@BCCI) July 2, 2022
जडेजा के बल्ले से विदेशी धरती पर निकला पहला शतक
इस दौरान जडेजा ने मो. शमी (16 रन, तीन चौके) के साथ आठवें विकेट पर 48 रनों की साझेदारी के बीच मैथ्यू पॉट्स पर लगातार दो चौके जड़ते हुए अपना तीसरा और विदेशी धरती पर पहला टेस्ट सैकड़ा पूरा किया। हालांकि इंग्लैंड ने 80 ओवरों बाद दूसरी नई गेंद ली तो एंडरसन अपने लगातार ओवरों में जडेजा और मो. सिराज को चलता कर 32वीं बार पारी में पांच शिकार लेकर लौटे।
Stuart Broad to @Jaspritbumrah93 the batter💥💥
An over to remember! A record shattering over! #ENGvIND pic.twitter.com/l9l7lslhUh
— BCCI (@BCCI) July 2, 2022
बुमराह ने ब्रॉड के एक ओवर में बनाया विश्व रिकॉर्ड
लेकिन इसके ठीक पहले 84वें ओवर में बुमराह ने कमाल की बल्लेबाजी की और नियमित पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड के होश उड़ाकर रख दिए। इस ओवर में कुल 35 रन आए, जिनमें बुमराह के बल्ले से निकले दो छक्के और चार चौके सहित 29 रन शामिल थे।
Kya yeh Yuvi hai ya Bumrah!?
2007 ki yaad dilaa di.. 😍@YUVSTRONG12 @Jaspritbumrah93 #ENGvIND pic.twitter.com/vv9rvrrO6K
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 2, 2022
इसके साथ ही बुमराह ने एक ओवरों में सर्वाधिक 28 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो पूर्व कैरेबियाई कप्तान ब्रॉयन लारा व जॉर्ज बेली (और केशव महाराज) के नाम था। ब्रॉड के इस ओवर के ब्रेकअप इस प्रकार रहा – 4, 5 वाइड, 7 नोबॉल (छक्का), 4,4, 4, 6, 1 रन।