Site icon Revoi.in

रवींद्र जडेजा का भी टी20 क्रिकेट से संन्यास, बोले – ‘विश्व कप जीतना सपना सच होने जैसा’

Social Share

नई दिल्ली, 30 जून। ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक सफलता के बाद राष्ट्रीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों के बीच यह प्रारूप छोड़ने की लाइन लग गई है। इस क्रम में शनिवार को बारबेडोस में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद जहां विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की वहीं अब अनुभवी हरफनमौला  रवींद्र जडेजा भी अपना फैसला सुना दिया। प्रशंसकों और साथी खिलाड़ियों के बीच ‘जड्डू’ के नाम से लोकप्रिय जडेजा ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इस आशय की जानकारी दी है।

पीएम मोदी ने भी दीं शुभकामनाएं

रवींद्र जडेजा के संन्यास लेने के एलान पर पीएम मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जडेजा के खेल की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने X पर पोस्ट में कहा, ‘एक ऑलराउंडर के तौर पर आपने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। क्रिकेट प्रेमी आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में रोमांचक टी20 प्रदर्शन के लिए धन्यवाद। आपके आगे के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’

डेढ़ दशक के टी20 करिअर को कहा अलविदा

सौराष्ट्र के 35 वर्षीय हरफनमौला क्रिकेटर जड्डू ने डेढ़ दशक के टी20 अंतरराष्ट्रीय करिअर में कुल 74 मैच खेले। 10 फरवरी, 2009 को कोलम्बो में श्रीलंका के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने वाले जडेजा ने 74 मैचों की 41 पारियों में 17 बार नाबाद रहते हुए 21.45 के औसत के 515 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 46 रन था। वहीं 74 मैचों की 71 पारियों में उन्होंने 1,612 रन देकर 29.85 के औसत से कुल 54 विकेट हासिल किए। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3-15 रहा।

इस बार टी20 विश्व कप में नहीं चला जादू

देखा जाए तो छह टी20 विश्व कप खेलने के अनुभवी जडेजा इस बार कोई जादू नहीं दिखा पाए। उन्होंने इस टी20 विश्व कप सीजन में आठ मैचों की पांच पारियों में 11.66 के औसत और 159.09 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए। उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 17 रनों की रही थी। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो कुल 14 ओवरों में उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जडेजा ने बल्ले से जहां सिर्फ दो रन बनाए वहीं गेंदबाजी के लिए उन्हें सिर्फ एक ओवर मिला, जिसमें उन्होंने बिना सफलता 12 रन खर्च किए। ओवरऑल छह टी20 विश्व कप में जडेजा ने 30 मैच खेले, जिसमें बल्ले से 130 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुल 22 विकेट भी झटके।