Site icon hindi.revoi.in

रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद बोले – ‘मेरा समय यहीं खत्म’

Social Share

ब्रिस्बेन, 18 दिसम्बर। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर और बेहतरीन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने यहां गाबा मैदान पर आज भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच अनिर्णीत समाप्त तीसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में अपना फैसला सुनाया और मीडिया के सवालों के जवाब दिए बिना चलते बने। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा, ‘मेरा समय यहीं खत्म होता है।’

बीसीसीआई व क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिया धन्यवाद

अश्विन ने मीडिया के सामने अपनी संक्षिप्त उद्घोषणा में कहा, – मैंने खूब मौज-मस्ती की। रोहित शर्मा और मेरे कई साथियों के साथ मैंने ढेर सारी यादें बनाई हैं, हालांकि पिछले कुछ सालों में हमने उनमें से कुछ को (रिटायरमेंट के कारण) खो दिया है। हम आखिरी ओजी हैं, हम ऐसा कह सकते हैं। इस स्तर पर खेलने को लेकर आज आखिरी तारीख तय करता हूं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं।’

‘टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा’

अश्विन ने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘बहुत सोचने के बाद, मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, जो अविस्मरणीय क्षणों से भरी हुई है। मेरे साथियों, कोचों, बीसीसीआई और सबसे महत्वपूर्ण रूप से प्रशंसकों को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। आगे नई चुनौतियों का इंतजार है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा।’

अपने पीछे एक जबर्दस्त विरासत छोड़े जा रहे रविचंद्रन

देखा जाए तो देश के महान क्रिकेटरों में शुमार रविचंद्रन अश्विन ने शीर्ष पर रहते हुए अपने करिअर को अलिवदा कहा। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान इन अविश्वसनीय आंकड़ों से कहीं अधिक है और वह अपने पीछे एक जबर्दस्त विरासत छोड़ गए हैं। अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों की 200 पारियों में 537 विकेट लिए और 3,503 रन बनाए। उन्होंने 8 बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए जबकि 37 पारियों में पांच या ज्यादा शिकार किए।

अश्विन भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 116 वनडे में 156 विकेट झटके जबकि 65 टी20 इंटरनेशनल में 62 विकेट चटकाए। यही नहीं, बल्ले से उनके नाम टेस्ट में छह शतक सहित 3503, वनडे में 707 और टी20 इंटरनेशनल में 184 रन दर्ज हैं। वह भारतीय इतिहास के सबसे स्मार्ट क्रिकेटरों में शामिल हैं। उनकी समझदारी का हर कोई दाद देता है।

अश्विन के करिअर के 5 बड़े रिकॉर्ड

Exit mobile version