नई दिल्ली, 7 फरवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि यदि धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पहली दो पारियों में अच्छी शुरुआत कर पाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए ‘कांटा’ साबित होंगे।
पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री ने एक निजी स्पोर्ट्स चैनल द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड उन्हें प्रेरित करेगा। आपको उनकी पहली दो पारियों पर नजर डालनी चाहिए। यदि वह अच्छी शुरुआत करते हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कांटा साबित होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है कोहली प्रदर्शन
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज नौ फरवरी से नागपुर टेस्ट के साथ होने जा रहा है। टेस्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी। कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शानदार परफॉर्मेंस रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ने 36 पारियों में 1,682 रन बनाए हैं। इनमें पांच अर्धशतक और सात शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका 169 रनों का सर्वोच्च स्कोर है। शायद यही रिकॉर्ड देखकर रवि शास्त्री को उम्मीद है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखेंगे।
कंगारुओं के पिछले भारत दौरे में विराट को करना पड़ा था संघर्ष
रवि शास्त्री ने कहा कि कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत 50 से कम है, जो कि आगे ले जाना चाहिए। हालांकि, 2017 में जब कंगारुओं ने आखिरी बार भारत का दौरा किया था, तब कोहली को उनके खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था। कोहली ने जिन तीन टेस्ट मैचों में खेला था, वह 9.20 के औसत से सिर्फ 46 रन बनाए थे।
चोटिल कीपर पंत की कमी पूरी करने के लिए टीम इंडिया में मंथन जारी
इस बीच चोटिल विकेटकीपर ऋषभ पंत की कमी को भरना टीम के काफी मुश्किल हो रहा है। टीम में विकेटकीपर को लेकर मंथन जारी है। माना जा रहा है कि केएस भरत और ईशान किशन के बीच किसी एक को मौका दिया जा सकता है। इसकी वजह यह है कि टीम स्पिन विकेट पर केएल राहुल को विकेट के पीछे उतार कर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसके लिए रिकॉर्ड के हिसाब से केएस भरत का दावा मजबूत माना जा रहा है। आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत के प्रथम श्रेणी के मैचों का रिकॉर्ड की बात की जाए तो 86 मैचों की 135 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 4,707 रन बनाए हैं। इसमें 308 रन सर्वोच्च स्कोर है।