Site icon hindi.revoi.in

कोहली की मैच जिताऊ पारी पर बोले रवि शास्त्री : मीडिया और आलोचकों ने बहुत दबाव डाला, अब उसने सबको चुप करा दिया

Social Share

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बीते रविवार को टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले विराट कोहली की खुलकर तारीफ करते हुए कहा है कि मीडिया, आलचकों और ट्रोल्स ने विराट पर इतना दबाव डाला कि अब उसने सबको चुप करा दिया।

विराट के कप्तानी के कार्यकाल में हेड कोच रहे शास्त्री ने अंग्रेज दैनिक ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच हमने अब तक जितने भी मैच देखे हैं, उन सबमें हारिस रउफ की गेंद पर लगाए गए वो दो सिक्सर भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेले गए बेस्ट शॉट हैं।’

ऑस्ट्रेलिया की पिचें कोहली के अनुकूल हैं

शास्त्री ने कहा, ‘जब मैं विराट की सबसे बेहतरीन टी20 पारी देख रहा था तो बिल्कुल भी हैरान नहीं था। मैं इसी का इंतजार कर रहा था। मैं जानता था कि ऑस्ट्रेलिया में ऐसा होगा। अगर आप ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड देखें तो आपको सबकुछ मालूम हो जाएगा। यहां की पिचें कोहली के अनुकूल हैं। वह इन मैदानों पर खेलना पसंद करते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का भी रिकॉर्ड अच्छा है और इस बार मौका भी अच्छा था।’

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत एक समय 31 रन तक अपने चार विकेट गंवा चुका था। इसके बाद विराट ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदों पर 113 रन की साझेदारी की। विराट ने अपनी पारी के दौरान 53 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के भी जड़े।

विराट को अब अपनी लाइफ एन्जॉय करने दीजिए

रवि शास्त्री ने कहा, ‘मेरी नजर में यह सबसे बेहतरीन टी20 मैच था। पहली बार में तो मुझे लगा कि कोई टी20 मैच भी किसी टेस्ट की तरह हो सकता है। दबाव, स्किल, उतार-चढ़ाव…यह एक टी20 का टेस्ट मैच था। अब ऐसा कुछ बाकी नहीं है, जिसकी मैं विराट से उम्मीद करूं। उन्हें अपनी लाइफ एन्जॉय करने दीजिए। मीडिया, आलोचकों और ट्रोल्स का उन पर इतना दबाव था कि उन्होंने अब सबको चुप करा दिया।’

Exit mobile version