Site icon hindi.revoi.in

रवि शास्त्री की सलाह – विराट कोहली बुरी तरह पक चुके हैं, खुद को जीवंत करने के लिए उन्हें एक ब्रेक की सख्त जरूरत  

Social Share

नई दिल्ली, 20 अप्रैल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने निराशाजनक फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली को सलाह दी है कि वह बुरी तरह थके नजर आ रहे हैं और उन्हें कुछ दिनों तक विश्राम की जरूरत है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय टीम और आईपीएल की बेंगलुरु फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ने के बावजूद कोहली बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा सत्र के शुरुआती सात मैचों में वह एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सके औऱ लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मंगलवार के मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके।

देखा जाए तो विराट कोहली पिछले 6-7 वर्षों में एक खिलाड़ी, कप्तान और बल्लेबाज के रूप में काफी जांच के दायरे में रहे हैं और रवि शास्त्री को लगता है कि बल्लेबाज को खुद को फिर से जीवंत करने के लिए एक ब्रेक की सख्त जरूरत है। खेल चैनल ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बातचीत में शास्त्री ने कहा, ‘मैं जब कोच था, तब यह पहली बार शुरू हुआ था। तब मैंने कहा था कि खिलाड़ियों के साथ सहानुभूति दिखानी चाहिए। अगर आप जोर डालेंगे तो किसी खिलाड़ी के बेहतर प्रदर्शन करने और हार मानने के बीच बेहद महीन फर्क होता है। इसलिए आपको फैसले लेते वक्त समझदारी दिखानी होती है। मैं सीधे मुख्य खिलाड़ी की बात करता हूं।’

6-7 साल की बची क्रिकेट को आप तले हुए दिमाग से खोना नहीं चाहते

शास्त्री ने कहा, ‘विराट कोहली बुरी तरह से पक चुके हैं। इस वक्त अगर किसी को ब्रेक की जरूरत है तो वह कोहली ही हैं। चाहे वह दो महीने हो या डेढ़ महीने, चाहे वह इंग्लैंड के बाद हो या इंग्लैंड से पहले। उन्हें एक ब्रेक की जरूरत है क्योंकि उसके पास 6-7 साल की क्रिकेट बची है और आप उसे तले हुए दिमाग से नहीं खोना चाहते। वो अकेले ऐसे नहीं हैं, जो इस दौर से गुजर रहे हैं। इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में एक-दो और खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो इससे गुजर रहे हैं। आपको समस्या का सामना करना पड़ेगा।’

शास्त्री के सुझाव से पूर्व अंग्रेज कप्तान पीटरसन ने भी जताई सहमति

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी शास्त्री की बात से सहमति जताई और यहां तक ​​कि कोहली को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह भी दी ताकि किसी भी तरह की वाद-विवाद से बचा जा सके। पीटरसन ने कहा, ‘100 प्रतिशत सही रवि। लड़के को शादी से लेकर बच्चे तक, मीडिया की छानबीन और अपने निजी जीवन पर बहुत कुछ करना पड़ा है। वह शो के सबसे बड़े स्टार हैं।’

Exit mobile version