Site icon
hindi.revoi.in

राहुल गांधी के आरोपों पर रविशंकर प्रसाद का जवाब – खुद जमानत पर हैं राहुल और सोनिया

Social Share
Facebook
X
Linkedin
Instagram
Telegram
Whatsapp

नई दिल्ली, 7 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रविशंकर प्रसाद ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए मंगलवार को कहा कि उन्होंने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेबुनियाद, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद ‘बड़े घोटालों’ में शामिल रही है, जिससे देश की छवि ‘धूमिल’ हुई है।

राहुल ने अडानी को लेकर केंद्र पर साधा था निशाना

इसके पूर्व दिन में लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए गांधी ने देश के अग्रणी उद्योपति गौतम अडानी के कारोबारी भाग्य और निजी संपत्ति में जबर्दस्त वृद्धि को 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने से जोड़ा। उन्होंने अडानी समूह से जुड़े मामले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा।

राहुल ने पीएम मोदी के खिलाफ निराधार, शर्मनाक व लापरवाही भरे आरोप लगाए

रविशंकर प्रसाद ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ निराधार, शर्मनाक और लापरवाही भरे आरोप लगाए हैं। कांग्रेस और उसके नेता उन सभी बड़े घोटालों में शामिल थे, जिन्होंने भारत की छवि को धूमिल किया।’

प्रसाद ने गांधी परिवार पर हमला करने के लिए नेशनल हेराल्ड मामले और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘2013 में अगस्तावेस्टलैंड डील में 12 हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए 360 करोड़ रुपये रिश्वत की बात सामने आई थी। आपके पिताजी के नाम पर ट्रस्ट चलता है राजीव गांधी ट्रस्ट, उसमें आपको चीन से पैसा मिला, चीन की एम्बेसी ने भी दिया। मेहुल चोकसी ने भी दिया और जाकिर नाईक ने भी दिया। राना कपूर से भी आपको पैसा मिला, जो खुद जेल में है। जहां से पैसा मिले, ट्रस्ट में ले लो, भ्रष्ट तरीके से, राहुल गांधी ये है आपका आचरण और आपके परिवार का संस्कार।’

राहुल, सोनिया और रॉबर्ट वाड्रा हैं जमानत पर

भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘भ्रष्टाचार को लेकर राहुल गांधी की स्मृति को ताजा करने का यह समय है। राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी और उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के दो स्तंभों पर आधारित है। भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना राहुल गांधी और उनके परिवार का इतिहास रहा है।’

राहुल गांधी के परिवार की सचाई को बताना जरूरी

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘वाड्रा साहब आपके बहनोई हैं, जीजाजी। ये शब्द मैं इस्तेमाल नहीं करता, लेकिन बहुत पीड़ा के साथ कर रहा हूं कि नरेंद्र मोदीजी जैसे ईमानदार नेता के ऊपर शर्मनाक आरोप लगाए गए तो राहुल गांधी के परिवार की सचाई को बताना जरूरी है। वाड्रा-डीएलएफ घोटाले में क्या हुआ? कैसे डीएलएफ से आपको 65 करोड़ का इंट्रेस्ट फ्री लोन मिल गया? और जमीन भी मिल गई। आपने सस्ती जमीन ली और महंगे में बेच दी। बीकानेर में जमीन घोटाला हुआ। 1400 बीघा जाली नाम से ली गई। इसमें से 275 बीघा रॉबर्ट वाड्रा की कम्पनी के लोगों ने जाली तरीके से खरीदी। एफआईआर हुई। कोयला घोटाला 2012, आदर्श घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला…इन सबका ट्रायल चला है।’

Exit mobile version