मुंबई, 26 अप्रैल। अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी के बाद भाजपा उद्धव सरकार पर लगातार हमलावर है। इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को राज्य सरकार पर पुलिस का दुरुपयोग करने और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया था और सरकार से पूछा था कि हनुमान चालीसा का पाठ क्या पाकिस्तान में करना चाहिए?
इसी कड़ी में अब शिवसेना नेता संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए किसी के ऊपर देशद्रोह का मामला दर्ज नहीं हुआ है। राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस लोगों को गुमराह कर रहे हैं, हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए किसी के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा नहीं दाखिल हुआ है।
दूसरे के घर में जाकर माहौल खराब करेंगे तो आप गुनहगार होंगे
शिवसेना सांसद राउत ने कहा बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी इस बारे में अपना मत रखा है। हनुमान चालीसा आप जरूर पढ़िए, अपने घर में और मंदिर में जाकर पढ़िए। उन्होंने कहा कि दूसरे के घर में जाकर अगर आप हनुमान चालीसा के नाम पर माहौल खराब करेंगे तो आप गुनहगार होंगे।
इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार को ‘असहिष्णु’ करार देते हुए कहा था कि राणा दंपति ने अभी कहा था कि वे हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं। उन्होंने यह नहीं कहा कि वे (मुख्यमंत्री के) घर या किसी भी चीज के सामने विरोध करेंगे। ऐसे में हनुमान चालीसा का पाठ कहां पाकिस्तान में करना चाहिए?