Site icon hindi.revoi.in

यूपी : रेप के आरोपित कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच घर से उठा ले गई पुलिस

Social Share

सीतापुर, 30 जनवरी। रेप के आरोपित कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गुरुवार दोपहर सीतापुर पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। सांसद अपने लोहारबाग स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर रहे थे, तभी कोतवाली पुलिस पहुंची और उन्हें उठा ले गई।

हाई कोर्ट ने दिया था सरेंडर करने का आदेश

हालांकि दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट के सरेंडर करने के आदेश के बाद सांसद ने गुरुवार को मीडिया को बुलाकर अपने आवास पर ही सरेंडर किया। फिलहाल, गिरफ्तारी के बाद सांसद को लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि गत 17 जनवरी को एक महिला की शिकायत पर राकेश राठौर के खिलाफ शहर कोतवाली में रेप का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में सांसद अग्रिम जमानत की कोशिश कर रहे थे। जिले की एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत निरस्त होने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका डाली थी। लेकिन हाई कोर्ट ने बुधवार को उनकी याचिका निरस्त कर दी और सांसद को सरेंडर करने के लिए कहा था।

वहीं पीड़िता की अधिवक्ता ने डॉ. पूजा सिंह की दलील थी कि पीड़िता को बदनामी का डर दिखाया जाता था, इसी वजह से एफआईआर में देरी हुई, लेकिन जब उसके परिजनों को घटना का पता लग गया तो उसने एफआईआर दर्ज कराई।

अग्रिम जमानत का राज्य सरकार की ओर से अपर शासकीय महाधिवक्ता वीके शाही ने भी विरोध किया। सुनवाई के दौरान अभियुक्त की ओर से आत्म समर्पण व नियमित जमानत के लिए समय देने की मांग करते हुए अनुरोध किया गया कि नियमित जमानत का त्वरित निस्तारण हो जाए तो अभियुक्त 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में भाग ले सकेगा।

Exit mobile version