नई दिल्ली, 13 अक्टूबर। केंद्रीय मंत्री व गुरुग्राम से भाजपा सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने आज X पर एक पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया कि वह पार्टी से बगावत नहीं कर रहे हैं और उन सभी नौ विधायकों संग भाजपा के साथ मजबूती से खड़े हैं, जिन्हें लेकर पार्टी से बगावत की खबरें फैलाई जा रही हैं।
दरअसल, कुछ समाचार चैनलों से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि राव इंद्रजीत सिंह हरियाणा सीएम पद पर दावा ठोक रहे हैं और उन्होंने नौ विधायकों के साथ बगावती रुख अख्तियार कर लिया है। इन्हीं खबरों को खारिज करते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कुछ मीडिया चैनलों पर तथ्यहीन खबरें चलाई जा रही है, जिनमें मुझे नौ विधायकों के साथ बगावती दिखाया जा रहा है। यह सब तथ्यहीन, आधारहीन समाचार है। मैं और सभी साथी विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं।’
कुछ मीडिया चैनलों पर तथ्यहीन खबरें चलाई जा रही है, जिनमे मुझे नौ विधायकों के साथ बगावती दिखाया जा रहा है।
यह सब तथ्यहीन, आधारहीन समाचार है। मैं और सभी साथी विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खडे हुए है।
— Rao Inderjit Singh (@Rao_InderjitS) October 13, 2024
गौरतलब है कि भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव अब तक सबसे अधिक 48 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस को 37 सीटों से संतोष करना पड़ा है। प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान हुआ था और आठ अक्टूबर को मतों की गिनती की गई। भाजपा व कांग्रेस के अलावा आईएनएलडी को दो सीटें मिलीं जबकि तीन निर्दलीय जीते हैं, जिन्होंने अगले ही दिन भाजपा को समर्थन का एलान कर दिया है।
अहीरवाल क्षेत्र से जीते ज्यादातर विधायक राव इंद्रजीत के करीबी
दिलचस्प यह है कि दक्षिण हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र में भाजपा ने 11 में से 10 सीटें जीती हैं। इस क्षेत्र के अधिकतर राव इंद्रजीत सिंह के करीबी माने जाते हैं। राव की बेटी आरती सिंह राव भी, जो अटेली सीट से जीतीं, मंत्री पद की दौड़ में मानी जा रही हैं।
17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह
इस बीच हरियाणा में नई सरकार के गठन की तैयारियां जारी हैं। मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य दिग्गज नेताओ की उपस्थिति में शपथ लेगी। पंचकूला सेक्टर 5 स्थित दशहरा मैदान में पूर्वाह्न 10 बजे समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ही एक बार फिर राज्य की बागडोर सौंपे जाने की तैयारी है। नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार रात नई दिल्ली में गृह मंत्री शाह के साथ बैठक की थी, जिसके बाद शपथ ग्रहण की तारीख का एलान किया गया था।