Site icon hindi.revoi.in

न्यूड फोटोशूट : रणवीर सिंह ने मुंबई पुलिस को दी सफाई, कहा – किसी ने मेरी फोटोज से की छेड़छाड़

Social Share

मुंबई, 15 सितम्बर। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने कुछ दिनों पहले न्यूड फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट को लेकर एक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी। मुंबई पुलिस ने एक्टर को समन भेजा था और इस मामले में स्टेटमेंट दर्ज करवाने के लिए कहा था। इसके बाद रणवीर ने 29 अगस्त को स्टेटमेंट दर्ज कराया था। एक्टर ने उस दौरान क्या कहा, इसकी जानकारी सामने आ गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर का दावा है कि किसी ने उनकी फोटो को मॉर्फ किया है मतलब कि किसी ने उनकी फोटो में एडिटिंग करके उसे ऑनलाइन शेयर किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस ने एक्टर को उनकी फोटोज को दिखाया तो एक्टर ने साफ कहा कि उन्होंने उन फोटोज को अपलोड नहीं किया है, जिसमे उनके प्राइवेट पार्ट्स दिख रहे हैं।

दोबारा भेजा जा सकता है एक्टर को समन

पुलिस ने बताया कि रणवीर ने उनके सभी सवालों के जवाब दिए हैं और हो सकता है कि आगे बाकी जांच के लिए उन्हें दोबारा समन भेजा जाए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान रणवीर ने पूरा सहयोग दिया है। वहीं डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस कृष्ण कांत ने बताया कि हमने एक्टर को 30 अगस्त तक पुलिस स्टेशन आने को कहा था। वह सोमवार को फिर सुबह 7.30 बजे आए थे और 9.30 बजे तक पुलिस स्टेशन में ही रहे थे।

बता दें कि रणवीर की न्यूड फोटोशूट को पेपर मैगजीन ने जुलाई 2021 में पोस्ट किया था। फोटोज में रणवीर ने कपड़े नहीं पहने थे। एक्टर को जहां इस फोटोशूट के लिए काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा वहीं फिल्म इंडस्ट्री से सेलेब्स ने एक्टर को पूरा सपोर्ट किया था।

Exit mobile version