Site icon hindi.revoi.in

रांची पुलिस ने ईडी अधिकारियों को भेजी नोटिस, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की एफआईआर पर एक्शन

Social Share

रांची, 14 मार्च। झारखंड में अजब मामला सामने आया, जब राज्य पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) अधिकारियों को ही नोटिस भेज दी और उन्हें थाने में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से ईडी के अधिकारियों के खिलाफ एसटी-एससी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसपर एक्शन लेते हुए रांची पुलिस ने ईडी के एसोसिएट डायरेक्टर कपिल राज व असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा के अलावा दो अन्य अधिकारियों को नोटिस भेज दी है।

रांची पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत ईडी अधिकारियों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। नोटिस का जवाब रांची के गोंदा थाने में हाजिर होकर देना है। रांची पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान पदाधिकारी भी बनाया है।

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने एसटी-एससी थाने में आवेदन के माध्यम से ईडी पर छवि खराब करने का आरोप लगाया गया था। 27 जनवरी को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी हुई थी। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के कुछ घंटे पूर्व रांची के एसटी-एससी थाना में आवेदन देकर ईडी के अफसरों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

मीडिया संस्थानों को भी भेजी गई नोटिस

यही नहीं वरन रांची पुलिस के गोंदा थाना की ओर से दिल्ली के मीडिया संस्थानों के साथ-साथ रांची के मीडिया संस्थानों को भी नोटिस भेजी गई है। मीडिया संस्थानों से पूछा जा रहा है कि 27 जनवरी को तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली के शांति निकेतन स्थित आवास की खबर किस स्रोत से प्रकाशित की गई। दिल्ली और रांची स्थित मीडिया संस्थान के पत्रकारों को भेजी गई नोटिस में उपस्थित होकर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। हालांकि इससे पहले मीडिया संस्थान की ओर से जांच में सहयोग का भरोसा दिलाया गया था।

Exit mobile version