Site icon hindi.revoi.in

रणबीर और आलिया ने पूरी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सूटिंग, गंगा घाट पर इस अंदाज में दिखे दोनों

Social Share

मुंबई, 29 अप्रैल। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे। इस फिल्म से जुड़े कई पोस्टर सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। अब एक बार फिर फिल्म से जुड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, फिल्म ब्रह्मास्त्र के पैचवर्क के लिए पिछले दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट वाराणसी पहुंचे थे।

फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में स्टार कास्ट का यह शहर में तीसरा दौरा था, जहां इन पर फिल्माए जाने वाले गाने कुछ हिस्सों की शूटिंग बाकी थी। वहीं अब आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शूटिंग रैप-अप होने की जानकारी दी है। उन्होंने तीन झलकें दिखाई हैं जिनमें वह और रणबीर वाराणसी में मंदिर के पास खड़े नजर आ रहे हैं।

एक में दोनों फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ गंगा घाट पर नाव में सवार होकर एक साथ खुशी जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘और अंत में… यह रैप-अप है! ब्रह्मास्त्र पर अपना पहला शॉट लेने के 5 साल बाद, हमने आखिरकार अपना आखिरी शॉट फिल्माया है! बिल्कुल अविश्वसनीय, चुनौतीपूर्ण, जीवन भर की यात्रा !!!’।  जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म का ऐलान अक्टूबर 2017 में किया गया था, जिसके बाद फरवरी 2018 में इसकी शूटिंग शुरू हुई थी।

इससे पहले जून और फिर सितंबर 2019 में फिल्म की वाराणसी में शूटिंग की गई थी। इस फिल्म के जरिए पहली बार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म में दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, अक्किनेनी नागार्जुन नजर आएंगे। वहीं फिल्म की रिलीज की तारीख 9 सितंबर, 2022 तय की गई है।

Exit mobile version