मुंबई, 23 अप्रैल। महाराष्ट्र पुलिस ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी अलग-अलग समुदायों में द्वेष पैदा करने की कोशिश के आरोप में की गई है।
पुलिस ने दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 153 ए (अलग-अलग समुदायों में धर्म आदि के नाम पर द्वेष उत्पन्न करना) के तहत एफआईआर दर्ज की थी और दोनों की गिरफ्तारी इसी आधार पर की गई है।
इस बीच राणा दंपति ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। इसमें उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शिवसेना नेता अनिल परब, संजय राउत और उनके आवास के बाहर मौजूद सभी 700 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है।
राणा दंपति ने मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा की थी
इससे पहले दंपति ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपनी योजना रद कर दी थी। इसके बाद घंटों चले घटनाक्रम में पुलिस राणा दंपति को मुंबई के उपनगर खार स्थित उनके घर से अपने साथ थाने ले गई थी। वहीं, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उस इमारत को घेर लिया था जहां पर राणा दंपति रहते हैं और उनसे माफी की मांग की।
संजय राउत बोले – नवनीत व रवि अमरावती के ‘बंटी और बबली‘
उधर शिवसेना सांसद संजय राउत ने दोनों नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा, पिछले कुछ दिनों से कुछ फर्जी हिन्दुत्ववादियों ने ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करते हुए मुंबई – ‘मातोश्री’ में माहौल खराब करने की कोशिश की थी। इस दौरान राउत ने नवनीत राणा और रवि राणा को अमरावती के ‘बंटी और बबली’ बताया।
राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम आवास पर कुछ अलग करने की साजिश रची गई। बीजेपी ने उनके कंधों पर बंदूक रखकर हमला करने की कोशिश की। नवनीत और रवि राणा महाराष्ट्र के दुश्मन हैं और उनके पीछे पूर्व सीएम (देवेंद्र फडणवीस) हैं।