Site icon Revoi.in

‘रामपुर रचेगा अन्याय का इतिहास, खून के आंसू रोएंगी सदियां’ उपचुनाव पर पहली बार बोले आजम खान

Social Share

रामपुर, 24 नवंबर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने कहा कि चुनाव आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन रामपुर उपचुनाव इस बार इतिहास रच रहा है। एक ऐसे अन्याय का इतिहास, जिस पर आने वाली सदियां खून के आंसू रोएंगी और उन लोगों पर यकीनन हैरत करेंगी, जिनके अंदर बर्दाश्त की क्षमता खोई है।

सपा नेता ने कहा कि सहने वालों की बर्दाश्त को आने वाला इतिहास याद रखेगा। चुनाव लोकतंत्र का पर्व कहा जाता है, लेकिन क्या हो रहा है। इस पर टिप्पणी करने से बेहतर है कि हम खुद उसका अहसास करें और हालात का मुकाबला करें। एक ऐसी जीत दर्ज करें, जिससे आने वाले लोगों को यह सबक हो कि लोकतंत्र को दमन तंत्र से नहीं दबाया जा सकता।

आजम खान ने यह बात बुधवार को सपा कार्यालय पर संतोख सिंह खेहरा के सपा में शामिल होने के अवसर पर कही। उपचुनाव के दौरान आजम खां बुधवार को पहली बार किसी मीटिंग में खुलकर बोले। उन्होंने संतोष सिंह खेहरा और उनके साथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने कहा कि खेहरा जी ने मुझसे कहा था कि जब आप जेल से बाहर होंगे तब ही मैं समाजवादी पार्टी ज्वाइन करूंगा।

शहर से ऐसे लोग भी हमारे साथ शामिल हुए हैं, जिन्हें जमाना हीन भावना से देखता रहा है, लेकिन समाजवादी पार्टी ने इंसानों के बीच कभी दीवार खड़ी नहीं की है। सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने कहा कि आजम खां ने जुल्म और अन्याय के खिलाफ जंग लड़ी है। सभी ने मिलकर आजम खां का साथ हमेशा दिया है।