Site icon hindi.revoi.in

रामनवमी पर सुलगा महाराष्ट्र : पुलिस का दावा- स्थिति नियंत्रण में, सात संदिग्ध गिरफ्तार

Social Share

छत्रपति संभाजी नगर, 31 मार्च। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर के किराडपुरा इलाके में दो गुटों में हुई झड़प के बाद बुधवार आधी रात को हुए तनाव के मामले में शहर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर सात संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने चार से पांच सौ लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया और अपराधियों को पकड़ने के लिए आठ टीमों का गठन किया है। मारपीट में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान आज भी जारी रहेगा। तनाव के दौरान दंगाइयों ने पुलिस के 13 वाहनों सहित 16 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही झड़प के दौरान पथराव की घटना में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और लोगों से किसी भी अफवाह पर विश्वास न करने की अपील की है।किराडपुरा के तनावग्रस्त इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के राजनीतिक नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। यूबीटी के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे ने तनाव के लिए छत्रपति संभाजीनगर एआईएमआईएम इम्ताज जलील को जिम्मेदार ठहराया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तनाव के पीछे राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस मास्टरमाइंड हैं। हालांकि, राज्य के कैबिनेट मंत्री अतुल सावे और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड सहित भाजपा नेताओं ने खैरे के आरोपों का खंडन किया और कहा कि खैरे ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।

Exit mobile version