अयोध्या, 25 जुलाई। अयोध्या में श्री राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य युद्धस्त पर जारी है। अगले वर्ष जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसकी तैयारियां ट्रस्ट ने जोर-शोर से शुरू कर दी हैं।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि पीएम मोदी को 15 से 24 जनवरी तक प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का न्योता भेज दिया गया है। ट्रस्ट ने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि यदि वह इस आयोजन में शामिल होंगे तो अयोध्या का मान पूरे विश्व में बढ़ेगा।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से देश के हर मंदिर हर गांव को जोड़ने की योजना
महासचिव चंपत राय का कहना है कि भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से देश के हर मंदिर हर गांव को जोड़ने की योजना है। देश का कोई भी कोना इस उत्सव से अछूता नहीं होगा। कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां पर प्राण प्रतिष्ठा की होर्डिंग न लगी हो और इस आयोजन की चर्चा न हो। अयोध्या में भी इस आयोजन को भव्य रूप से मनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बड़े पैमाने पर लोगों के आगमन को देखते हुए वृहद व्यवस्था की जा रही है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 10 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी
चंपत राय ने बताया कि इस आयोजन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल पर लगभग 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजन समिति ऐसे स्थान की तलाश पूरे परिसर में कर रही है, जहां पर 10000 कुर्सियां लगाई जा सकें। इसके अलावा पूरे परिसर को साफ सुथरा बनाकर भव्य आयोजन को संपन्न कराने की तैयारी हो रही है। इस आयोजन की जानकारी पूरे विश्व को होगी। अयोध्या में होने वाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरे विश्व के हिन्दू समाज के लिए आस्था का केंद्र होगा।