Site icon hindi.revoi.in

अवधपुरी में विराजे रघुनंदन : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा, देशभर में उमंग और उल्लास का वातावरण

Social Share

अयोध्या 22 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने सोमवार को श्रीरामजन्मभूमि पर निर्मित भव्य मंदिर में श्री रामलला के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूर्ण किया। वैदिक आचार्य सुनील शास्त्री की अगुवाई में 121 प्रकांड विद्वानो ने संजीवनी योग में मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूर्ण कराया।

अभिजीत मुहुर्त में दोपहर 12 बजकर 29 मिनट से 84 सेकेंड के अंतराल में श्याम वर्ण भगवान के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके साथ आसमान से हेलीकाप्टर के जरिये मंदिर प्रांगढ में पुष्प वर्षा की गई।

श्रीरामलला के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पहले स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान 1949 से पूजित रामलला की प्रतिमाओ का पूजन श्री मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गर्भ गृह में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री ने मंदिर में साष्टांग प्रणाम किया और साधु संतों का आशीर्वाद लिया। पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत को  राम मंदिर की चांदी की प्रतिकृति भेंट की गई।

इस ऐतिहासिक अवसर पर उद्योगपति मुकेश अंबानी, सुनील मित्‍तल और अन‍िल अंबानी, अभिनेता अमिताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्‍चन, रजनीकांत, रणवीर कपूर, चिरंज‍ीवी, कंगना राणावत, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और साइना नेहवाल सहित समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित थे।

पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. दैवेगौडा, तेलगू देसम पार्टी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू और अनेक जानीमानी हस्तियों ने भी इस आयोजन में भाग लिया। देश के सभी प्रमुख आध्‍यात्मिक और धार्मिक पंथ के प्रतिनिधि भी प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। काशी के डोमराजा प्राण प्रतिष्‍ठा अनुष्‍ठान के लिए चुने गए चौदह मुख्‍य यजमानों में शामिल थे। प्राण प्रतिष्ठा से पहले जाने माने गायक सोनू निगम, अनुराधा पोडवाल और शंकर महादेवन ने राम भजन गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Exit mobile version