Site icon hindi.revoi.in

रामलला प्राण प्रतिष्ठा : पीएम मोदी ने रखा 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, 22 जनवरी को होगा समापन

Social Share

नई दिल्ली, 12 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या की राम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज से विशेष अनुष्ठान शुरू कर दिया है। यह अनुष्ठान पूरे 11 दिन चलकर 22 जनवरी को पूरा होगा जब राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है…’।

दूसरी तरफ बीजेपी राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है और उसका भव्य आयोजन सुनिश्चित करने के लिए जी-जान से जुटी है। उधर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने का बीड़ा उठा लिया है। आरएसएस-बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर ‘अक्षत निमंत्रण’ दे रहे हैं। वो लोगों से 22 जनवरी को हर घर में दीपक जलाने की अपील कर रहे हैं।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियों को न्योता दिया गया है। इसमें विपक्ष के नेता भी शामिल हैं। हालांकि, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार करते हुए निमंत्रण को ठुकरा दिया है। कांग्रेस पार्टी के तीन नेताओं सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण दिया गया, लेकिन तीनों प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इसकी कांग्रेस पार्टी के अंदर भी एक वर्ग की ओर से कड़ी आलोचना हो रही है।

Exit mobile version