Site icon hindi.revoi.in

टाटा ओपन महाराष्ट्र : रामकुमार रामनाथन आसान जीत के सहारे मुख्य ड्रॉ में पहुंचे, युकी भांबरी परास्त

Social Share

पुणे, 1 जनवरी। रामकुमार रामनाथन ने रविवार को यहां क्वालीफायर के दूसरे व अंतिम राउंड में शानदार प्रदर्शन किया और तीसरी सीड इतालवी मटिया बेलुची के खिलाफ सीधे सेटों में 6-3, 7-5 की प्रभावी जीत से पांचवीं टाटा ओपन महाराष्ट्र के एकल मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली।

भारत के 4 खिलाडी एकल के मुख्य दौर में चुनौती पेश करेंगे

बालेवाड़ी स्टेडियम में जारी प्रतियोगिता के क्वालीफायर में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश पाने वाले 28 वर्षीय रामकुमार रामनाथन इस प्रदर्शन के सहारे दक्षिण एशिया की एकमात्र एटीपी 250 स्पर्धा के मौजूदा संस्करण में एकल मुख्य ड्रा में शामिल होने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं।

महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन (एमएसएलटीए) द्वारा महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता के एकल मुख्य ड्रॉ में भारत के तीन अन्य खिलाड़ी – देश में शीर्षस्थ रैंकिंग वाले मुकुंद शशिकुमार, सुमित नागल और 15 वर्षीय स्थानीय किशोर मानस धामने हैं।

युकी भांबरी गत सेमीफाइनलिस्ट येमेर से सीधे सेटों में हारे

फिलहाल क्वालीफायर के अंतिम दिन एक अन्य मैच में भारत के युकी भांबरी को हार का सामना करना पड़ा। युकी को पिछले संस्करण के सेमीफाइनलिस्ट इलायस येमेर ने 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। मैक्सीमिलियन मार्टरर और फ्लेवियो कोबोली मुख्य ड्रॉ का टिकट पाने वाले अन्य दो खिलाड़ी हैं। मार्टरर ने निकोला मिलोजेविच को 6-2, 6-3 से हराया जबकि कोबोली ने जेडेनेक कोलार की चुनौती 6-4, 6-4 की जीत से समाप्त की।

मानस धामने सोमवार को भारतीय चुनौती की शुरुआत करेंगे

इस बीच मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले मानस धामने सोमवार को भारतीय चुनौती की शुरुआत करेंगे। वह एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में अमेरिकी खिलाड़ी माइकल ममोह से भिड़ेंगे। उनके अलावा सुमित नागल भी फिलिप क्राजिनोविच के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे।

मारिन सिलिच सहित शीर्ष 4 खिलाड़ियों को प्रथम दौर में बाई

वहीं 2014 के अमेरिकी ओपन चैंपियन 34 वर्षीय क्रोएशियाई मारिन सिलिच सहित वरीयता क्रम के शीर्ष चार खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई प्रदान की गई है। अन्य तीन खिलाड़ी पिछले संस्करण के फाइनलिस्ट एमिल रुसुवुओरी, विश्व नंबर 35 बोटिक वैन डी जैडस्चुल्प और विश्व नंबर 43 सेबस्टियन बैज हैं।

विश्व नंबर 17 सिलिच सहित एकल ड्रॉ में दुनिया के टॉप-100 में शामिल 17 खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। आईएमजी (IMG) के स्वामित्व वाला और राइज वर्ल्डवाइड द्वारा प्रबंधित व टाटा मोटर्स द्वारा प्रायोजित प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले (एकल व युगल) सात जनवरी को खेले जाएंगे।

Exit mobile version