Site icon
hindi.revoi.in

गुलाम नबी आजाद को अब देश के विकास के लिए राजग का हिस्सा बन जाना चाहिए : रामदास अठावले

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 27 अगस्त। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने शनिवार को सलाह दी कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी आजाद को अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा बन जाना चाहिए।

आजाद का कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देना निश्चित रूप से एक स्वागत योग्य कदम

भाजपा के सहयोगी अठावले ने एक बयान में कहा, ‘गुलाम नबी आजाद जी को बहुत समय बाद आजादी मिली है। उनका कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देना निश्चित रूप से एक स्वागत योग्य कदम है। अब उन्हें देश के विकास के लिए राजग में शामिल होना चाहिए। आज़ाद को कांग्रेस में भी वो सम्मान नहीं मिल पा रहा था, जिसके वह हकदार थे एवं दिन प्रतिदिन उन्हें आरोप प्रत्यारोपों का सामना करना पड़ रहा था।’

उल्लेखनीय है कि आजाद ने शुक्रवार को प्राथमिक सदस्यता सहित कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रेषित पांच पन्नों के इस्तीफे में शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए थे और उनकी विशेष नाराजगी राहुल गांधी के प्रति थी। फिलहाल आजाद ने भाजपा में शामिल होने की संभवनाओँ से इनकार करते हुए जम्मू-कश्मीर में अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा की है।

Exit mobile version