Site icon hindi.revoi.in

सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को मिली 21 दिन की पैरोल

Social Share

सिरसा, 7 फरवरी। हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को 21 दिन की पैरोल मंजूर कर ली गयी है और किसी भी समय उनकी रिहाई की संभावना है। आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं तथा जेल तथा डेरा के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

पंजाब में डेरा सच्चा सौदा का सबसे बड़ा डेरा सलाबतपुरा बठिंडा जिले में है तथा इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा के दो और डेरे हैं जो मालवा क्षेत्र में अपना प्रभाव रखते हैं। डेरा मुखी की पैरोल को पंजाब विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

राजनीतिक दलों के कई प्रत्याशी डेरे जाकर आये हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने डेरा मुखी की पैरोल पर ऐतराज जताया है। भाजपा नेता सुभाष शर्मा तथा हरजीत ग्रेवाल ने कहा है कि जेल मैन्युअल के हिसाब से जेल कानून के मुताबिक पैरोल मिली है।

ज्ञातव्य है कि दुष्कर्म के मामले में डेरा मुखी को 20 साल की कैद तथा पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में 20 साल के कैद की सजा मिली है। ये सजा काटने के बाद पहली बार राम रहीम को पैरोल मिली है।

Exit mobile version