Site icon hindi.revoi.in

अयोध्या : राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की आरती व दर्शन की समय सारिणी, अब भोर में 4.30 बजे होगी श्रृंगार आरती

Social Share

अयोध्या, 26 जनवरी। राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिल अनवरत जारी है। इसके मद्देनजर राम मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों के लिए आरती और दर्शन की नई समय सारिणी जारी की है। नए समय के अनुसार रामलला की मूर्ति की श्रृंगार आरती भोर में 4.30 बजे होगी और मंगला प्रार्थना सुबह 6.30 बजे की जाएगी। श्रद्धालु सुबह की प्रार्थना के बाद सात बजे से मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं।

सुबह सात बजे से श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के दर्शन

भोग प्रार्थना दोपहर में होगी और शाम की आरती 7.30 बजे आयोजित की जाएगी। संशोधित समय के अनुसार शाम की अर्घ्य प्रार्थना रात आठ बजे होगी। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि दिन के अंत को चिह्नित करने के लिए रात 10 बजे शयन आरती की जाएगी।

रात 10 बजे शयन आरती की जाएगी

इस बीच अवधपुरी में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के निमित्त पुलिस ने देशभर से आने वाले भक्तों को समायोजित करने के लिए मजबूत सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। लखनऊ जोन के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) पीयूष मोर्डिया ने बताया कि बड़ी आमद के बावजूद व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं।

मंदिर जाते वक्त बैग व सामान क्लॉकरूम में छोड़ने की सलाह

पीयूष मोर्डिया ने कहा, “मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की बड़ी संख्या के बावजूद, हर कोई भगवान राम के ‘दर्शन’ कर सकता है। श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने के लिए समर्पित लेन स्थापित की गई हैं, जिससे मंदिर तक एक व्यवस्थित दृष्टिकोण की सुविधा मिलती है।” उन्होंने लोगों से यह भी अनुरोध किया कि वे मंदिर जाते समय अपना सामान व बैग ले जाने से बचें और उन्हें सलाह दी कि वे अपना सामान रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर स्थापित क्लॉकरूम में छोड़ दें।

उत्तर भारतीय राज्य में चल रही शीत लहर के बावजूद, ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के तीन दिन बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री राम जन्मभूमि मंदिर में बालक राम के दर्शन के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा, ‘बाहरी लोगों की सुरक्षित यात्रा के लिए सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में सुधार किया गया है। हम लगातार सुरक्षा का आश्वासन दे रहे हैं। आने वाले भक्त अनुशासन के साथ दर्शन कर रहे हैं। लोगों में उत्साह है, लेकिन कोई अव्यवस्था नहीं है। प्रशासन और पुलिस के जवान काम कर रहे हैं।

Exit mobile version