Site icon hindi.revoi.in

राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा : कांग्रेस के इंकार पर बोले आचार्य सत्येंद्र दास- आते तो और शर्मिंदा होना पड़ता, इसलिए…

Social Share

लखनऊ, 11 जनवरी। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की ओर से अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण ठुकराए जाने पर संत समाज ने आलोचना की है। कांग्रेस की ओर से प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी प्रतिक्रिया दी है।

मीडिया से बात करते हुए आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जिस प्रभु के कार्यक्रम में आना है, उनको उन्होंने पहले नकारा है कि वहां भगवान का कोई अस्तित्व नहीं है और अगर ऐसी स्थिति में वे आएंगे तो लोग पूछेंगे कि जिसका अस्तित्व नहीं है तो आप किसको देखने गए थे? ऐसे में कांग्रेस को और शर्मिंदा होना पड़ेगा। शर्मिंदा ना होना पड़े इसीलिए आरोप लगा दिया कि राजनीति के कारण, सत्ता के लिए यह अनुष्ठान कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि उनका दिमाग ठीक उसी तरह खराब हो गया है जैसा कि त्रेता युग में रावण का हो गया था। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने इस मामले को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। बता दें कि कांग्रेस ने बुधवार को एक बायन जारी कर कहा है कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी इस समारोह में शामिल नहीं होंगे।

Exit mobile version