Site icon hindi.revoi.in

Ram Mandir Dhwajarohan 2025: अयोध्या नगरी पहुंचे PM मोदी, देखें भगवा धर्मधव्ज की पहली तस्वीर

Social Share

अयोध्या, 25 नवंबर। अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में आज ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह का आयोजन हो रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। वे विवाह पंचमी के अवसर पर राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराएंगे। पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से साकेत महाविद्यालय पहुंचे। उनका लगभग 1 किलोमीटर लंबा रोड शो थोड़ी ही देर में शुरू होगा, जिसमें 12 स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त

ध्वजारोहण समारोह सुबह करीब 10 बजे सप्त मंदिर में शुरू होगा। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे।

ध्वज का विवरण

राम मंदिर का शिखर 161 फीट ऊंचा है। इसके ऊपर 30 फीट ऊंचा ध्वजदंड लगा है, जिस पर केसरिया रंग का भगवा ध्वज फहराया जाएगा। ध्वज पर सूर्य का चिह्न, सूर्य के मध्य में ‘ॐ’ और कोविदार वृक्ष अंकित हैं। यह ध्वज अयोध्या के इतिहास, सूर्यवंश की परंपरा और रामायण की गहराई का प्रतीक है। ध्वज की लंबाई लगभग 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट है। कुल ऊंचाई ध्वज फहराने के बाद 191 फीट होगी। इस ध्वज को गुजरात के अहमदाबाद जिले के कश्यप मेवाड़ और उनकी टीम ने बनाया है।

प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी मंदिर पहुंचने के बाद राम मंदिर बनाने वाले इंजीनियर्स और श्रमिकों से मुलाकात करेंगे। वे ध्वज बनाने वाली टीम से भी मिलेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

ध्वज की पहली तस्वीर

ध्वजारोहण से पहले ही भगवा ध्वज की पहली तस्वीर सामने आ गई है, जिससे मंदिर के शिखर की भव्यता और समारोह की तैयारी का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह ऐतिहासिक दिन राम मंदिर के निर्माण की पूर्णता और धार्मिक गौरव का प्रतीक माना जा रहा है।

Exit mobile version