Site icon Revoi.in

स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोले रामगोपाल यादव – ‘राजनीति में टेढ़े-मेढ़े लोग भी होते हैं, साथ लेकर चलना होता है’

Social Share

इटावा, 16 फरवरी। रामचरित मानस को लेकर दिए गए अपने विवादास्पद बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य सपा के अंदर ही घिरते जा रहे हैं। इस क्रम में सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने स्वामी प्रसाद को लेकर ऐसी बात बोल दी, जिसके निहितार्थ निकाले जाने लगे हैं।

रामगोपाल यादव ने गुरुवार को यहां एक निजी स्कूल के शुभारंभ के अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि राजनीतिक दल भोले शंकर की बारात की तरह होते हैं। इसमें बहुत अच्छे लोग होते हैं तो टेढ़े-मेढ़े भी होते हैं। दोनों तरह के लोग राजनीतिक दलों में होते हैं। सभी को साथ लेकर चलना होता है।

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर समाजवादी पार्टी में ही एक गुट लगातार हमलावर है। खासकर सपा की कुछ महिला प्रवक्ताओं ने स्वामी प्रसाद के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसी को लेकर जब रामगोपाल यादव से पूछा गया कि क्या सपा में इस वक्त दो विचारधाराएं चल रही हैं।

इस सवाल पर रामगोपाल ने कहा कि राजनीतिक दल कुछ तो ऐसे होते हैं, जिनकी इतनी शक्ति होती है कि किसी मामले पर कोई मुंह नहीं खोल सकता, वो अलग बात है। असल में राजनीतिक दल भोले शंकर की बारात की तरह होते हैं। इनमें बहुत अच्छे लोग भी होते हैं और टेढ़े-मेढ़े लोग भी होते हैं। सभी को साथ लेकर चलना पड़ता है। कभी-कभी सब काम आ जाते हैं।

आजम खान के बेटे को सजा और विधायकी चले जाने पर रामगोपाल यादव ने कहा कि कानून ही ऐसा है कि दो साल की सजा होने पर विधायकी चली जाती है। हालांकि उच्च न्यायालय में ये मामले कहीं नहीं ठहरेंगे।

सामान्य बातों के लिए भी सजा देने लगेंगे तो लोगों का भरोसा नहीं रहेगा

रामगोपाल ने कहा, ‘पहले हम लोग कितना आंदोलन करते थे। कोई देखने नहीं जाता था। हमें मौलिक अधिकार है कि हम विरोध कर सकते हैं। तोड़फोड़ या हिंसा करें तो मुकदमा होना चाहिए। लेकिन शांति पूर्वक प्रदर्शन करना मौलिक अधिकार है। अब लोगों की मानसिकता हो गई है कि प्रदर्शन करेंगे तो मुकदमा करा देंगे। न्यायपालिका के बारे में कुछ कहना तो नहीं चाहता, लेकिन सामान्य बातों के लिए भी अब सजा देने लगेंगे तो लोगों का भरोसा नहीं रहेगा।’

भारत हिन्दू राष्ट्र न योगी की वजह से है और न इनकी वजह से रहेगा

राज्यसभा सांसाद रामगोपाल ने कहा, ‘भारत हिन्दू राष्ट्र न योगी की वजह से है और न इनकी वजह से रहेगा। भारत तो जैसा हमेशा था, वैसा ही रहेगा। हिन्दू धर्म तो ऐसा धर्म है, जो सभी को साथ लेकर चलने वाला धर्म है। ये लोग तो धर्म में विकृति पैदा कर रहे हैं। हिन्दू धर्म तो सहिष्णु धर्म है।’