Site icon hindi.revoi.in

रामगोपाल यादव बोले – यदि बसपा I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा होगी तो सपा बाहर हो जाएगी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता राम गोपाल यादव ने मंगलवार को यहां विपक्षी गठबंठन I.N.D.I.A. की चौथी बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि दि बहुजन समाज पार्टी इस गठबंधन का हिस्सा बनेगी तो सपा बाहर हो जाएगी। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

बैठक में शामिल हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज कुमार झा ने स्पष्ट रूप से समाजवादी पार्टी का जिक्र करते हुए कहा, ‘राम गोपाल जी ने कहा कि उन्होंने अपनी बात रख दी है। अब ये सारी बातें समिति में नेताओं के बीच में हैं। लोगों और राजनीतिक दलों का रुझान तय करना समिति का काम है और फिर उन्हें उस पर निर्णय लेना है।’

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले – अफवाहों को तूल न दें

यह पूछे जाने पर कि क्या रामगोपाल यादव की चिंताएं सुनी गईं, मनोज झा ने कहा, ‘हां, उनकी सारी बातें सुनी गईं और उनकी बात समझी भी गई और खड़गे साहब ने कहा कि कोई अफवाहों को तूल न दें।

मनोज झा ने लालू और नीतीश की नाराजगी की खबर को अफवाह बताया

मनोज झा ने उन अटकलों को भी खारिज किया, जिसमें कहा गया कि पीएम उम्मीदवारी के लिए खड़गे का नाम प्रस्तावित किए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने नाराजगी में बैठक छोड़ दी। उन्होंने स्पष्ट किया, ‘सारी बातें अफवाह हैं, कोई किसी से नाराज नहीं है।’

राजद नेता ने इस बात का भी खुलासा किया कि बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी दलों को मिलकर चुनाव लड़ने के महत्व पर जोर देते हुए जवाब दिया।

राजद सांसद झा ने कहा, ‘ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया। अरविंद केजरीवाल ने ममता के प्रस्ताव का समर्थन किया। प्रस्ताव पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी को साथ मिलकर चुनाव लड़ना हमारी प्राथमिकता है। चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री के पद के बारे में सोचा जाएगा।’

30 दिसम्बर को पटना में हो सकती है I.N.D.I.A. ब्लॉक की रैली

पटना में संभावित I.N.D.I.A. ब्लॉक की होने वाली रैली पर राजद नेता ने कहा कि 30 तारीख को पटना के गांधी मैदान में इंडिया ब्लॉक की रैली हो सकती है।’ गौरतलब है कि संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई। वहीं तीसरी बैठक 31 अगस्त-एक सितम्बर को मुंबई में हुई थी।

Exit mobile version