Site icon hindi.revoi.in

राम भक्त ने बनाया 4 क्विंटल का अलीगढ़ी ताला, राम लला को करेंगे अर्पित

Social Share

अलीगढ़/अयोध्या, 6 अगस्त। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण जोरों पर हो रहा है और इसी बीच मंदिर के लिए अलीगढ़ का ताला भी बनकर तैयार हो गया है। हाथ से बने तालें के लिए प्रसिद्ध अलीगढ़ के एक बुजुर्ग कारीगर ने राम मंदिर के लिए 400 किलोग्राम यानी चार क्विंटल का ताला बनाया है।

सत्यप्रकाश शर्मा ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा हस्तनिर्मित ताला

भगवान राम के भक्त सत्यप्रकाश शर्मा ने यह विशालकाय बनाया है, जो दुनिया का सबसे बड़ा हस्तनिर्मित ताला है। सत्यप्रकाश इस ताले को इस साल के अंत में मंदिर के अधिकारियों को देने की तैयारी कर रहें है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले वर्ष जनवरी में राम भक्तों के लिए मंदिर खुलने की उम्मीद है।

उधर राममंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया, ‘भगवान राम के भक्त बड़ी संख्या में अपनी स्वेच्छा से कुछ न कुछ उपहार दे रहे हैं। हमें यह देखना होगा कि हम इस ताले का उपयोग कहा कर सकते हैं।’

दस फीट ऊंची चाबी

सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि उनका परिवार एक सदी से भी ज्यादा समय से हस्तनिर्मित ताले बनाने का कार्य करता है जबकि वह 45 वर्षों से अधिक समय से अलीगढ़ी ताले बनाने का काम कर रहे हैं।  उन्होंने इस ताले को मंदिर निर्माण को ध्यान में रखकर बनाया और इस ताले की चाबी 10 फीट ऊंची, 4.5 फीट चौड़ी और 9.5 इंच मोटी है। सत्यप्रकाश ने कहा, ‘इस ताले को अलीगढ़ में लगने वाली प्रदर्शनी में रखा जाएगा। यह ताला मेरे और मेरी पत्नी के लिए प्य़ार का परिश्रम है।’

ताला बनाने में खर्च हुए 2 लाख

ड्रीम प्रोजेक्ट को हकीकत में बदलने के लिए सत्यप्रकाश ने स्वेच्छा से अपनी मेहनत की कमाई लगाई है। सत्यप्रकाश ने बताया कि यह ताला बनाने में लगभग दो लाख रुपये का खर्च आया है। वह कई दशकों से ताला बनाने का काम कर रहे हैं, इस वजह से उन्होंने मंदिर के लिए एक विशाल ताला तैयार करने के बारे में सोचा।

Exit mobile version