मुंबई, 11 जनवरी। अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए सदैव सुर्खियों में रहने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने अपने प्रेमी आदिल दुर्रानी से शादी कर ली है। राखी और आदिल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सामने आईं तस्वीरें को देखकर यह पता चल रहा है कि राखी ने आदिल के साथ कोर्ट मैरिज की है। यदि इन तस्वीरों की पुष्टि होती है राखी सावंत की यह दूसरी शादी होगी।
गौरतलब है कि राखी सावंत लंबे समय से आदिल दुर्रानी को डेट कर रही थीं। आदिल मैसूर के कारोबारी हैं। राखी और आदिल लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। वायरल तस्वीर में राखी और आदिल माला पहने और शादी के कागजात पर दस्तखत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि राखी सावंत ने अब तक इसे लेकर कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है। लेकिन तस्वीरें देख लोग कपल को बधाई दे रहे हैं। फिलहाल राखी के इस चौंकाने वाले कदम से उनके प्रशंसक भी हैरान हैं।