Site icon hindi.revoi.in

राखी सावंत को भारी पड़ा आदिवासी समुदाय का मजाक उड़ाना, केंद्रीय सरना समिति ने दर्ज कराई एफआईआर

Social Share

मुंबई, 21 अप्रैल। अपनी उलुल-जुलूल हरकतों और विवादित बयानों के चलते अकसर ही सुर्खियों में रहने वालीं बॉलीवुड अदाकारा राखी सावंत के खिलाफ अब आदिवासी समुदाय का मजाक उड़ाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

दरअसल, कंट्रोवर्सी क्वीन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने आदिवासी पोशाक पहनी थी और आदिवासी समुदाय का मजाक उड़ाती नजर आ रही थीं। वीडियो में राखी को यह कहते हुए सुना गया था कि ‘अरे दोस्तों, आप मेरा ये लुक देख रहे हैं आज… मैं आज पूरी आदिवासी नजर आ रही हूं… पूरी आदिवासी… जिसे हम कहते हैं।’

 

यह वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड की केंद्रीय सरना समिति ने कथित तौर पर राखी सावंत के खिलाफ अश्लील वीडियो अपलोड करने के लिए प्राथमिकी शिकायत दर्ज कराई है। केन्द्रीय सरना समिति के अनुसार, राखी द्वारा अपलोड किए गए वीडियो ने आदिवासी समुदाय की भावनाओं को आहत किया है और इसलिए, उनके खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की उपयुक्त धाराओं के तहत काररवाई की जानी चाहिए।

राखी आदिवासी समुदाय के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, वरना आंदोलन…

केंद्रीय सरना समिति के मुखिया के अनुसार राखी सावंत जिस तरह सोशल मीडिया पर हाफ न्यूड ड्रेस पहनकर बोल रही हैं, उससे आदिवासी समुदाय के प्रति हीन भावना का पता चलता है, जिससे आदिवासी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।  मुखिया ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि राखी सावंत आदिवासी समुदाय के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, ऐसा नहीं करने पर हम उनके खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे।’

Exit mobile version