चंडीगढ़, 2 जून। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन को समर्थन दे रहे किसानों ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में महापंचायत की बैठक की। बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा एलान करते हुए कहा, ‘हमने निर्णय लिया कि सरकार को पहलवानों की शिकायतों का समाधान करना चाहिए। साथ ही उन्हें (बृजभूषण शरण सिंह) गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उनकी गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता नहीं करेंगे।’
चेतावनी – ‘बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 9 जून को फिर जाएंगे जंतर-मंतर‘
राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘ यदि बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होती तो हम नौ जून को पहलवानों के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर जाएंगे।’ खाप नेताओं ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उन्हें जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई तो आंदोलन की घोषणा की जाएगी।’
11 जून को शामली में होगी महापंचायत
टिकैत ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि खिलाड़ियों के खिलाफ दर्ज मामलों को खत्म किया जाए। इस मुद्दे को बातचीत से हल किया जाना चाहिए। अब 11 जून को शामली में महापंचायत होगी। उन्होंने कहा कि सरकार को मौका दिया जाएगा। महिला पहलवानों के परिजनों को धमकाया जा रहा है। सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। बातचीत से मसला सुलझाना चाहिए।
एक्शन के लिए राष्ट्रपति से मिलेंगे किसान
इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम में हुई खाप महापंचायत कहा था कि खाप महापंचायत के सदस्य बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ काररवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक प्रदर्शनकारी पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता।