Site icon Revoi.in

राकेश टिकैत ने जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में कहा – ‘भूत उतारना पड़ेगा, कभी मिर्ची का इस्तेमाल करना पड़ता है’

Social Share

नई दिल्ली, 7 मई। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ काररवाई की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से यहां जंतर-मंतर पर धरनारत पहलवानों के समर्थन में आए भारतीय किसान यूनियन के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार को सीधे निशाने पर लिया।

केंद्र सरकार पर बरसते हुए राकेश टिकैत ने कहा, ‘इस मुद्दे पर खाप पहलवानों के साथ है। केंद्र सरकार की आलोचना क्यों नहीं हो रही है? क्या इस मसले पर राहुल गांधी की आलोचना होनी चाहिए?’ टिकैत ने अपने अंदाज में कहा कि भूत उतारना पड़ेगा। इसके लिए कभी-कभी मिर्ची का भी इस्तेमाल करना पड़ता है और कभी-कभी कुछ और करना पड़ता है। दिल्ली पुलिस बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है?

हम आज ही आगे की काररवाई के बारे में फैसला करेंगे

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर डटे पहलवानों को समर्थन देने के लिए कई किसानों ने दिल्ली में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें सीमावर्ती इलाकों में रोक दिया। इन सब के बीच राकेश टिकैत पहलवानों को समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पहुंचे। पहलवानों के धरने में शामिल होने के लिए जंतर-मंतर के लिए निकलने के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था, ‘हमारा पहलवानों को पूरा समर्थन है। हम आज ही आगे की काररवाई के बारे में फैसला करेंगे।’