Site icon hindi.revoi.in

राकेश टिकैत ने जताई आशंका – यूपी चुनाव की मतगणना में हो सकती है धांधली-बेईमानी

Social Share

बागपत, 3 मार्च। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आशंका जताई है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के समय गड़बड़ी की जा सकती है, लिहाजा मतगणना के दिन सतर्क रहने की जरूरत है।

भाजपा के धुर विरोधी माने जाने वाले टिकैत ने बागपत की एक रैली में जनता से मतगणना स्थल पर सभी जनता को जाने की अपील की है। उनको डर है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हो सकता है कि मतगणना स्थल पर ही कुछ गड़बड़ी की जाए। ज्ञातव्य है कि यूपी में गुरुवार को छठे चरण के तहत 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।

जनता से अपील – मतगणना स्थलों पर ट्रैक्टर के साथ डेरा डालें

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी का जनता में विरोध है और चुनाव में उसको नुकसान हो रहा है, इसलिए मतगणना के समय गड़बड़ी की ज्यादा आशंका है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, ‘जिला पंचायत (चुनाव) में जो किया गया था, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मतगणना शुरू होने से एक दिन पहले मतगणना केंद्रों पर पहुंचें और मतगणना स्थलों पर ट्रैक्टर के साथ डेरा डालें।’

किसानों की फसलें भी डिजिटल इंडिया कैंपेन से जोड़ दी जाएं

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने कहा, “किसानों की फसलें भी ‘डिजिटल इंडिया कैंपेन’ से जोड़ दी जाएं, तो हमारा गन्ने का भुगतान भी हो जाए। हम जिस बेल्ट में हैं, एक साल से गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है, लेकिन चुनाव के दौरान भुगतान 10 दिन में या 15 दिन में भी हुआ है। मेरा मतलब यह है कि सरकार जब चाहे भुगतान करवा सकती है। यदि चुनाव हर साल हों तो गन्ने का भुगतान भी हर साल हो सकता है। देश में एक बड़े आंदोलन की जरूरत है, उससे कुछ बदलाव हो सकता है।”

Exit mobile version