Site icon hindi.revoi.in

राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन ‘आकासा एयर’ को डीजीसीए से हवाई परिचालन प्रमाणपत्र मिला

Social Share

नई दिल्ली, 7 जुलाई। भारतीय शेयर मार्केट के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन ‘आकासा एयर’ को विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए से हवाई परिचालन प्रमाणपत्र मिल गया है। कम्पनी ने कहा कि जुलाई के अंत में परिचालन शुरू होगा।

कम्पनी ने 21 जून को पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की आपूर्ति हासिल की थी

एयरलाइन को अमेरिका के सिएटल में 15 जून को विमान की औपचारिक चाबियां मिली थीं। कम्पनी ने 21 जून को भारत में अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की आपूर्ति हासिल की थी। ‘आकासा एयर’ ने पिछले नवंबर में बोइंग को 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था, जिसमें से यह पहली आपूर्ति है।

‘आकासा एयर’ के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने कहा कि एयरलाइंस ने आज अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्वागत किया।

जुलाई के अंत तक उड़ान भरने की योजना

‘आकासा एयर’ ने हाल ही में चालक दल की पोशाक से पर्दा उठाया था। यह विमानन कम्पनी इस महीने के अंत तक उड़ान भर सकती है। कम्पनी की इस सप्ताह परीक्षण उड़ानें संचालित करने की योजना है। इसके बाद उसे वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने के लिए एयर ऑपरेटर परमिट मिलेगा।

कम्पनी ने एक बयान में कहा कि पोशाक को चालक दल के व्यस्त उड़ान कार्यक्रम के मद्देनजर उनके आराम ध्यान को रखकर तैयार किया गया है। ‘आकासा एयर’  ने कहा कि यह पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं। इन कपड़ों को समुद्री कचरे से निकाली गई प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके बनाया गया है। कम्पनी ने बताया कि पोशाक को डिजायन करते वक्त सौंदर्य के साथ ही सहूलियत का भी ध्यान रखा गया।

Exit mobile version