नई दिल्ली, 7 जुलाई। भारतीय शेयर मार्केट के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन ‘आकासा एयर’ को विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए से
कम्पनी ने 21 जून को पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की आपूर्ति हासिल की थी
एयरलाइन को अमेरिका के सिएटल में 15 जून को विमान की औपचारिक चाबियां मिली थीं। कम्पनी ने 21 जून को भारत में अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की आपूर्ति हासिल की थी। ‘आकासा एयर’ ने पिछले नवंबर में बोइंग को 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था, जिसमें से यह पहली आपूर्ति है।
We are pleased to announce the receipt of our Air Operator Certificate (AOC). This is a significant milestone, enabling us to open our flights for sale and leading to the start of commercial operations.
— Akasa Air (@AkasaAir) July 7, 2022
‘आकासा एयर’ के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने कहा कि एयरलाइंस ने आज अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्वागत किया।
जुलाई के अंत तक उड़ान भरने की योजना
‘आकासा एयर’ ने हाल ही में चालक दल की पोशाक से पर्दा उठाया था। यह विमानन
कम्पनी ने एक बयान में कहा कि पोशाक को चालक दल के व्यस्त उड़ान कार्यक्रम के मद्देनजर उनके आराम ध्यान को रखकर तैयार किया गया है। ‘आकासा एयर’ ने कहा कि यह पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं। इन कपड़ों को समुद्री कचरे से निकाली गई प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके बनाया गया है। कम्पनी ने बताया कि पोशाक को डिजायन करते वक्त सौंदर्य के साथ ही सहूलियत का भी ध्यान रखा गया।