Site icon hindi.revoi.in

राज्यसभा चुनाव: वोटिंग से पहले कांग्रेस विधायकों ने बढ़ाई पार्टी की धड़कनें, कहा- नहीं मिल रहा है उचित सम्मान

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

जयपुर, 4 जून। राजस्थान और हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को लेकर सस्पेंस शुक्रवार को भी जारी रहा। कांग्रेस पहले ही अपने विधायकों को पार्टी शासित राज्यों के दोनों शहरों उदयपुर और रायपुर में होटलों में भेज चुकी है। राजस्थान में विधायकों के एक वर्ग ने आरोप लगाया कि उन्हें वह सम्मान नहीं मिल रहा है जो उन्हें मिलना चाहिए। इसके बाद पार्टी में बेचैनी के संकेत दिखाई दिए हैं।

सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा उन विधायकों में से एक हैं, जिन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रतीक पर 2018 का विधानसभा चुनाव जीता और 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गए। गुढ़ा ने दावा किया कि अलग हुए समूह के साथ सम्मान के साथ व्यवहार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “विधायकों (जिनका कांग्रेस में विलय हो गया) को वह सम्मान नहीं मिल रहा जिसके वे हकदार हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सम्मान के बारे में बहुत कुछ बोलते हैं लेकिन बेहतर होता कि वह हमारे साथ बैठकर हमारी चिंताओं के बारे में बात करते।

गुढ़ा और चार अन्य विधायक अभी तक उदयपुर के उस लग्जरी होटल में नहीं पहुंचे हैं जहां हाल ही में पार्टी के अन्य विधायकों को शिफ्ट किया गया था। पार्टी ने हाल ही में इस होटल में अपना चिंतन शिविर आयोजित किया था। गुढ़ा ने यह भी कहा कि एआईसीसी महासचिव प्रभारी अजय माकन द्वारा अतीत में किए गए कुछ वादे पूरे नहीं किए गए हैं।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि केवल दो विधायक- बलवान पूनिया और गिरधारी लाल पार्टी के काम के कारण होटल में नहीं थे। उन्होंने कहा कि भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधायकों- राजकुमार रोत और रामप्रसाद ने कुछ मुद्दे उठाए हैं, जिनका समाधान किया जा रहा है। वे जल्द ही होटल में बाकी के साथ शामिल होंगे।”

Exit mobile version