नई दिल्ली, 16 जून। राज्यसभा के सभापति एवं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को संसद परिसर में ‘प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन किया, जहां अब राष्ट्रीय प्रतीकों और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो पहले परिसर में विभिन्न स्थानों पर थीं। कांग्रेस द्वारा प्रतिमाओं को उनके मूल स्थानों से हटाए जाने की आलोचना के बीच धनखड़ ने कहा कि ‘प्रेरणा स्थल’ लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करेगा।
Glimpses from the inauguration of ‘Prerna Sthal’ by Hon’ble Vice-President and Chairman, Rajya Sabha, Shri Jagdeep Dhankhar, in the Parliament House Complex. pic.twitter.com/yv5XMPZBg4
— Vice-President of India (@VPIndia) June 16, 2024
Hon'ble Vice-President and Chairman, Rajya Sabha, Shri Jagdeep Dhankhar inaugurated the newly constructed 'Prerna Sthal' in Parliament House Complex today. pic.twitter.com/jdXa22KIIV
— Vice-President of India (@VPIndia) June 16, 2024
‘प्रेरणा स्थल’ लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करेगा : धनखड़
जगदीप धनखड़ ने उद्घाटन समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा, “कल्पना कीजिए कि स्वतंत्रता के बाद बी.आर. आंबेडकर को भारत रत्न देने में कितना समय लगा। लोग इन महान विभूतियों के बारे में जानते हैं, लेकिन यह स्थान – ‘प्रेरणा स्थल’ – यहां आने वाले लोगों को नयी ऊर्जा और जोश से भर देगा।”
"This ‘Sthal' is motivational, inspirational.
जो भी यहां कुछ पल बिताएगा, प्रभावित हुए बिना नहीं जायेगा।"
Hon'ble Vice-President and Chairman Rajya Sabha, Shri Jagdeep Dhankhar at the inauguration of 'Prerna Sthal' in Parliament House Complex today. pic.twitter.com/kHI9gvZWyJ
— Vice-President of India (@VPIndia) June 16, 2024
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और उनके विभाग के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और एल मुरुगन के साथ सूचना एवं प्रसारण और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित थे।
ओम बिरला बोले – ‘कोई भी प्रतिमा हटाई नहीं गई, सिर्फ स्थानांतरित की गई‘
इससे पहले दिन में बिरला ने कहा, ‘कोई भी प्रतिमा हटाई नहीं गई है, इन्हें दूसरी जगह स्थापित किया गया है। इस पर राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘समय-समय पर मैं विभिन्न हितधारकों के साथ इन मुद्दों पर चर्चा करता रहा हूं। लोगों का मानना था कि इन प्रतिमाओं को एक स्थान पर रखने से उनके जीवन और उपलब्धियों के बारे में जानकारी का बेहतर तरीके से प्रसार करने में मदद मिलेगी।’
प्रेरणा स्थल पर प्रतिमाओं के पुनर्स्थापित होने से यहां आने वाले आगुंतक एक ही स्थान पर अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए इन महान विभूतियों के जीवन और आदर्शों के बारे में जान पाएंगे। प्रेरणा स्थल देश–विदेश से आने वाले लोगों विशेषत: युवाओं के लिए प्रेरणा का समृद्ध स्रोत सिद्ध होगा। pic.twitter.com/Nz46lIxtT4
— Om Birla (@ombirlakota) June 16, 2024
कांग्रेस का आरोप – केंद्र सरकार ने एकतरफा निर्णय लिया
फिलहाल कांग्रेस ने दावा किया कि संसद परिसर में स्थित प्रतिमाओं को स्थानांतरित करने का निर्णय सरकार द्वारा एकतरफा लिया गया है। उसने आरोप लगाया कि इसका एकमात्र उद्देश्य महात्मा गांधी और बी.आर. आंबेडकर की प्रतिमाओं को संसद भवन के ठीक बगल में नहीं रखना है, जो लोकतांत्रिक विरोध के पारंपरिक स्थल रहे हैं।उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी और बी.आर. आंबेडकर की मूर्तियां पहले संसद परिसर में प्रमुख स्थानों पर स्थित थीं, जहां विपक्षी नेता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्र होते थे।
इसके अलावा अब अंबेडकर जयंती समारोह भी उस तरह से भव्य रूप से नहीं होगा। उसका उतना महत्व नहीं रह जाएगा, क्योंकि उनकी प्रतिमा अब संसद परिसर में विशिष्ट स्थान पर नहीं होगी। https://t.co/ECMbflEwBt
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 16, 2024
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘इसका एकमात्र उद्देश्य महात्मा गांधी और डॉ. आंबेडकर की प्रतिमाओं को संसद भवन के ठीक बगल में स्थापित न करना है – जो शांतिपूर्ण, वैध और लोकतांत्रिक विरोध के पारंपरिक स्थल हैं।’ रमेश ने कहा कि महात्मा गांधी की प्रतिमा को न केवल एक बार, बल्कि दो बार हटाया गया है। उन्होंने कहा कि संसद परिसर में आंबेडकर जयंती समारोह का उतना बड़ा और उतना महत्व नहीं होगा क्योंकि अब उनकी प्रतिमा वहां विशिष्ट स्थान पर नहीं है।
इस बीच लोकसभा सचिवालय ने कहा है कि ‘प्रेरणा स्थल’ का निर्माण इसलिए किया गया है कि संसद भवन परिसर में आने वाले गणमान्य व्यक्ति और अन्य आगंतुक एक ही स्थान पर इन प्रतिमाओं को आसानी से देख सकें और उन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। सचिवालय ने कहा, ‘इन महान भारतीयों की जीवन गाथाओं और संदेशों को नई प्रौद्योगिकी के माध्यम से आगंतुकों तक पहुंचाने के लिए एक कार्य योजना बनाई गई है।”