Site icon hindi.revoi.in

राजनाथ सिंह की पाक को सख्त चेतावनी – ‘देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा..सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी’

Social Share

नई दिल्ली, 4 मई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए रविवार को कहा, ‘एक रक्षा मंत्री के रूप में मेरा दायित्व है कि मैं अपने सैनिकों के साथ मिलकर देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा।’

पीएम मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं, वैसा वो कर रहे हैं

दिल्ली के बक्करवाला आनंद धाम आश्रम में सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव में राजनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा, ‘मेरा ये दायित्व है कि देश के ऊपर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दें और आप सब हमारे प्रधानमंत्री को अच्छे से जानते हैं। उनकी कार्यशैली से आप परिचित हैं। जोखिम उठाने का भाव उन्होंने किस तरह सीखा है, उससे भी आप परिचित हैं तो देश के ऊपर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा।’

2047 तक बनेगा भारत विकसित राष्ट्र

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आप सब तो जानते ही हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य हम समस्त देशवासियों के समक्ष रखा है। स्वाभाविक है, यह लक्ष्य कोई छोटा लक्ष्य नहीं है। लेकिन आप आश्वस्त रहिए, ये लक्ष्य पूरा होकर रहेगा क्योंकि इस सच्चाई को आप सभी स्वीकार करेंगे कि अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का कद बढ़ा है। पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत कुछ बोलता था तो भारत की बातों को दुनिया गंभीरता पूर्वक नहीं सुनती थी कि भारत कमजोर देश है, गरीबों का देश है। लेकिन आज भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कुछ बोलता है तो सारी दुनिया कान खोल कर सुनती है।’

Exit mobile version