जैसलमेर, 4 सितम्बर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सनातन धर्म के बारे में द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन की विवादित टिप्पणियों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा और पूछा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अशोक गहलोत इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं?
राजस्थान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तीसरे दौर के शुभारंभ पर सोमवार को यहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि चंद्रयान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतरा, लेकिन ‘राहुलयान’ न तो कभी लॉन्च किया जा सका और न ही कभी लैंड हो सका।
सोनिया, राहुल, खड़गे क्यों नहीं बताते कि सनातन धर्म पर उनकी सोच क्या है?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणियों पर वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘मैं (राजस्थान के मुख्यमंत्री) अशोक गहलोत से पूछना चाहता हूं कि वह क्यों नहीं बोलते हैं, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन) खड़गे यह क्यों नहीं बताते कि सनातन धर्म पर उनकी सोच क्या है?’
जैसलमेर, राजस्थान से निकली है ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’। जनसभा में संबोधन। https://t.co/uMOv4FBJLG
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 4, 2023
इंडिया ब्लॉक के सदस्यों को सनातन धर्म के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए
राजनाथ सिंह ने कहा कि द्रमुक ने सनातन धर्म को चोट पहुंचाई है और कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर चुप हैं। उन्होंने कहा, इंडिया ब्लॉक के सदस्यों को सनातन धर्म के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा देश उन्हें माफ नहीं करेगा। द्रमुक नेता से भी उनकी टिप्पणियों पर स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म दुनिया को एक परिवार मानता है और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ (दुनिया एक परिवार है) का संदेश देता है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने आरोप लगाया है कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना कोरोनो वायरस, मलेरिया और डेंगू बुखार से की और कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि नष्ट किया जाना चाहिए।
गहलोत ड्राइवर की सीट पर बैठे हैं, लेकिन क्लच व एक्सीलेटर कोई और दबा रहा
रक्षा मंत्री ने राजस्थान में कांग्रेस पर भी हमला किया, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ‘हिन्दू-मुस्लिम’ मुद्दे और ‘पिछड़े’ का हवाला देकर राज्य में समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गहलोत ड्राइवर की सीट पर बैठे हैं, लेकिन क्लच कोई और दबा रहा है और एक्सीलेटर कोई और दबा रहा है।