Site icon Revoi.in

राजनाथ सिंह बोले – लक्ष्मी जी साइकिल, हाथी या हाथ पर नहीं कमल के फूल पर आती हैं घर

Social Share

फर्रूखाबाद/कासगंज, 30 जनवरी। केंद्रीय रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान के तहत रविवार को पश्चिम यूपी के दौर पर थे, जहां उन्होंने फर्रूखाबाद, कासगंज और राजेपुर में स्थानीय भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया और अपने ही अंदाज में मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

भाजपा सरकार आई तो 5जी की गति से देश-प्रदेश का विकास करेंगे

राजनाथ सिंह ने कहा कि 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद हम 4G की गति से उत्तर प्रदेश का विकास कर रहे हैं. यदि इस बार भी आप लोगों ने हमारी सरकार बनाई तो हम 5G की गति से देश-प्रदेश का विकास करेंगे।

उन्होंने सभी विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए मतदाताओं से कहा, ‘आप सब लोग चाहते हैं कि लक्ष्मीजी घर आएं। लक्ष्मी जी साइकिल पर चढ़ कर नहीं आतीं, हाथी पर चढ़ कर नहीं आतीं,  हाथ हिलाती नहीं आती। लक्ष्मी जी आती हैं तो कमल के फूल पर सवार होकर आती हैं।’

राजनाथ ने कहा, ‘हमने गन्ना किसानों को करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया है। जब कोरोना का संकट आया तो देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज देने की व्यवस्था की गई। गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की व्यवस्था की गई।’

यूपी में गोली ही नहीं गोला भी बनेगा

कासगंज जिले में राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार को जनता अब तक भुगत रही है। उन्होंने कहा, ‘देश का रक्षा मंत्री होने के नाते मैंने यह फैसला किया कि ब्रह्मोस मिसाइल केवल दूसरे राज्यों में ही क्यों बननी चाहिए। ब्रह्मोस मिसाइल बननी चाहिए तो हिन्दुस्तान के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की धरती पर भी बननी चाहिए। अब उत्तर प्रदेश में केवल गोली नहीं बल्कि गोला भी बनेगा।’