Site icon Revoi.in

लालगंज में बोले राजनाथ सिंह – ‘साइकिल की चेन उतर गई है, पंजा साथ छोड़ चुका है और हाथी का हौसला पस्त है’

Social Share

आजमगढ़, 23 मई। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को योगी सरकार की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें भाजपा और उसके सहयोगी दल जीतेंगे जबकि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन इस पार 400 के पार जाकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगा।

राजनाथ सिंह ने लालगंज लोकसभा क्षेत्र के मेहियापार में आहूत चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश में भ्रमण करने के बाद और सार्वजनिक जनसभाओं को संबोधित करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि मोदी जी की 400 पार की सरकार बनानी है।

उत्तर प्रदेश अब उत्सव प्रदेश बन गया है

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश अब उत्सव प्रदेश बन गया है। योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से उत्तर प्रदेश की सरकार चलाई है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। यहां पर गुंडे बदमाशों के हौसले पूरी तरह से पस्त हो चुके हैं। किसी गुंडे बदमाश की हिम्मत नहीं है कि अपने सीने की बटन खोलकर उत्तर प्रदेश की सड़कों पर चल सके।’

वन नेशन वन इलेक्शन‘ की जोरदार वकालत

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की जोरदार वकालत करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ‘देश में हर दो साल पर चुनाव होते रहते हैं, जिससे काफी आर्थिक क्षति होती है। इसे देखते हुए हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि अब यह बार-बार चुनाव होने का फैसला बंद होना चाहिए। वन नेशन वन इलेक्शन होना चाहिए, यह फैसला हम लोगों ने किया है।’

भाजपा ने नीलम सोनकर को लगातार तीसरी बार मैदान में उतारा है।

दरअसल, लालगंज लोकसभा सीट सुरक्षित यानी अनुसूचित जाति के प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है। यह आजमगढ़ जिले दो सीटों में एक है। भाजपा ने यहां से नीलम सोनकर को लगातार तीसरी बार मैदान में उतारा है। वर्ष 2014 में उन्होंने जीत हासिल की थी जबकि 2019 में बसपा की संगीता आजाद के हाथों हार गई थीं। बसपा ने इस बार डॉक्टर इंदू चौधरी को उतारा है। वहीं सपा ने पुराने समाजवादी दरोगा सरोज पर भरोसा जताया है।