भारत और इटली के बीच संबंध मार्च में इतालवी प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान रणनैतिक साझेदारी के स्तर तक पहुंच गए थे।पेरिस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांसीसी गणराज्य के सशस्त्र बल मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू के साथ पांचवीं सालान भारत-फ्रांस डिफेंस डायलॉग में हिस्सा लेंगे।
रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, “भारत और फ्रांस ने हाल ही में रणनैतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया। दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण औद्योगिक सहयोग सहित गहरे और व्यापक द्विपक्षीय रक्षा संबंध हैं।”
बयान में कहा गया है, “रोम और पेरिस में रक्षा मंत्री औद्योगिक सहयोग के संभावित अवसरों पर चर्चा करने के लिए रक्षा उद्योग के सीईओ और वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे।”अधिकारियों ने कहा कि सैन्य प्लेटफार्मों के संयुक्त विकास की संभावना रोम और पेरिस दोनों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चर्चा का हिस्सा होगी।