Site icon hindi.revoi.in

राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस को दी बधाई

Social Share

नई दिल्ली, 23 मई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘ऑस्ट्रेलियन लेबर पार्टी’ के नेता 57 वर्षीय रिचर्ड मार्लेस को ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है।

राजनाथ सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के रूप में फिर से नियुक्त होने पर मेरे मित्र रिचर्ड मार्लेस को हार्दिक बधाई। भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए हमारे घनिष्ठ सहयोग को जारी रखने की उम्मीद है।’

लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए नियुक्त किए गए हैं मार्लेस

इससे पहले राजनाथ सिंह ने चार जुलाई, 2024 को ऑस्ट्रेलिया के रिचर्ड मार्लेस के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी। तब रिचर्ड मार्लेस ने निरंतर दूसरे कार्यकाल में रक्षा मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए राजनाथ सिंह को बधाई दी थी। मार्लेस ने भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली की कार्यपद्धति की सराहना की थी, जिसमें जनता ने बड़ी संख्या में मतदान किया।

वर्ष 1967 में मेलबर्न में जन्मे, जिलॉन्ग में पले-बढ़े और मेलबर्न विश्वविद्यालय से कानून और विज्ञान (एलएलबी ऑनर्स, बीएससी) में डिग्री हासिल करने वाले रिचर्ड मार्लेस पहली बार 2007 में कोरियो, विक्टोरिया के लिए प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है। वह व्यापार मंत्री, रोजगार मंत्री और विभिन्न संसदीय सचिव पद पर रहे हैं। उन्होंने आदिवासी और टोरेस स्ट्रेट द्वीप मामलों पर सदन की स्थायी समिति की अध्यक्षता भी की है।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के संघीय चुनाव 22 अप्रैल को शुरू हुए, जिसमें 18 मिलियन पंजीकृत मतदाताओं में से लगभग आधे के तीन मई को चुनाव के दिन से पहले अपने मतपत्र डालने की उम्मीद थी। ऑस्ट्रेलिया में 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए मतदान अनिवार्य है। ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग ने तीन मई के चुनाव के लिए 98.2 प्रतिशत की रिकॉर्ड-उच्च मतदाता नामांकन दर की सूचना दी थी।

Exit mobile version