Site icon Revoi.in

रक्षा मंत्री राजनाथ ने अरुणाचल प्रदेश में निर्माणाधीन सेला सुरंग के अंतिम चरण की शुरुआत की

Social Share

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में सेला सुरंग के अंतिम चरण के कार्य की शुरुआत की। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से यहां वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने सुरंग में विस्फोट के साथ ही अंतिम चरण का कार्य का शुभारंभ किया।

राजनाथ ने इस अवसर पर अपने संबोधन में देश की सुरक्षा और सामाजिक-आर्थिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए बीआरओ की सराहना की। उन्होंने कहा कि संगठन अपने आदर्श वाक्‍य – ‘श्रमेण सर्वम् साध्‍यम्’ – यानी कड़ी मेहनत से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है, के प्रति वचनबद्ध है।

सेला सुरंग भविष्य में तवांग सहित पूरे अरुणाचल प्रदेश की जीवन रेखा साबित होगी

रक्षामंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की सेला सुरंग परिवहन सुविधा में बड़ा बदलाव लाकर नागरिकों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का कार्य करेगी। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा भी मजबूत होगी। यह सुरंग आने वाले समय में तवांग सहित पूरे अरुणाचल प्रदेश की जीवन रेखा साबित होगी। इस कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), जनरल बिपिन रावत और रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार भी उपस्थित थे।

बीआरओ मोटरसाइकिल अभियान को भी दिखाई हरी झंडी

रक्षा मंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से सीमा सड़क संगठन के India@75 BRO मोटरसाइकिल अभियान को भी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि सीमा सड़क संगठन, भारतीय सेना और जनरल रिजर्व इंजीनियर बल के जवान इस मोटरसाइकिल अभियान में भाग ल रहे हैं। यह देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए करीब 20 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगा।